युद्धस्तर पर गया नगर निगम का सैनिटाइजिंग अभियान, सोडियम हाइपोक्लोराइट का हो रहा छिड़काव

author img

By

Published : Jan 14, 2022, 2:48 PM IST

Sanitization campaign of Gaya Municipal Corporation

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए गया नगर निगम का सैनिटाइजिंग अभियान युद्धस्तर पर चल रहा है. बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) के मामलों में बहुत तेजी से इजाफा हुआ है. इसके बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए पूरे प्रदेश में सैनिटाइजेशन का काम (Sanitization Work Started By Gaya Municipal Corporation) किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

गया: बिहार में कोरोना (Bihar Corona Update) का ग्राफ लगातार चढ़ता जा रहा है. गया में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. जिसके रोकथाम को लेकर गया नगर निगम द्वारा व्यापक पैमाने पर सैनिटाइजिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियना के दूसरे दिन शहर के रेलवे स्टेशन स्थित नगर निगम स्टोर से सैनिटाइजिंग अभियान की शुरुआत की गई है. जहां मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों एवं निगम के कर्मचारियों ने स्वयं अपने हाथों से सैनिटाइजिंग अभियान चलाया.

यह भी पढ़ें - कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पटना में शुरू हुआ सैनिटाइजेशन का काम

सैनिटाइजिंग अभियान के दौरान शहर की प्रमुख सड़कों, गलियों, मकानों और दुकानों को सैनिटाइज किया गया. साथ ही लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया. इस बीच लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक भी किया गया. इस मौके पर मेयर गणेश पासवान ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं वार्ड पार्षदों द्वारा युद्ध स्तर पर सैनिटाइजिंग अभियान चलाया गया था. अब कोरोना की तीसरी लहर ओमिक्रान का कहर जारी है.

देखें वीडियो

मेयर गणेश पासवान ने बताया कि हमलोगों द्वारा आज लगातार दूसरे दिन शहर के बैरागी, स्टेशन रोड, बागेश्वरी, तेल बिगहा, संजय नगर सहित अन्य कई मोहल्लों में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. हम लोगों को यह बता रहे हैं कि कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करें और हर हाल में मास्क का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि नगर निगम कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को लेकर युद्ध स्तर पर सैनिटाइजेशन कार्य में लगा हुआ है.

डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि सैनिटाइजेशन अभियान में 'सोडियम हाइपोक्लोराइट' केमिकल का प्रयोग किया जा रहा है. यह केमिकल कीटाणुओं को मारने में काफी कारगर है. चाहे वह लारवा हो, कीटाणु हो या डेंगू जैसा मच्छर. यह सभी तरह के कीटाणु का खात्मा करता है. साथ ही हवा में जो एंटी बॉडी वायरस है, उसको भी मारने में कारगर है. शहर की दुकानों, मकानों के अलावा नालियों में भी इस का छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही इस स्प्रिंकलर मशीन से भी केमिकल का छिड़काव हो रहा है.

डिप्टी मेयर ने बताया कि इसके अलावा फागिंग भी की जा रही है. ताकि कोरोना के वायरस को पूरी तरह से खत्म किया जा सके. उन्होंने कहा कि कोरोना का यह वायरस बहुरूपिया है, जो तरह-तरह के रूप बदलकर कहर बरपा रहा है. कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन हर हाल में लोगों को अनुपालन करना चाहिए. मकर संक्रांति जैसे पर्व के अवसर पर भी हमलोग शहरवासियों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें - होम आइसोलेशन वाले मरीजों का हिट एप करेगा निगरानी, हालत बिगड़ी तो बजेगा अलार्म

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.