एके-56, एके-47 और 300 कारतूस.. हथियारों के जखीरे के साथ नक्सली एरिया कमांडर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 26, 2022, 10:07 AM IST

गया में हथियार के साथ नक्सली गिरफ्तार

गया में हथियार के साथ नक्सली गिरफ्तार (Naxalite arrested with weapon in Gaya) हुआ है. उसके पास से एके 56 और एके 47 जैसे आधुनिक हथियार की बरामदगी हुई है. और भी कुछ बरामदगियां हुई है. सीआरपीएफ 159 के असिस्टेंट कमांडेंट अवधेश कुमार ने बताया कि दुखदपुर में जंगल वाले इलाके में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला था. अभी भी सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी है.

गया: बिहार के गया में नक्सलियों के खिलाफ अभियान (Anti Naxal operation in Gaya) के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जिले के इमामगंज में एके-56 और एके 47 समेत अन्य कई अन्य खतरनाक हथियार बरामद हुए हैं. इसके साथ ही एक नक्सली एरिया कमांडर को भी दबोचा गया है. इमामगंज थाना अध्यक्ष नैयर एजाज अहमद ने बताया कि इमामगंज थाना के दुखदपुर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने एक नक्सली अशोक कुमार भोक्ता को गिरफ्तार करते हुए अत्याधुनिक हथियार, कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया है.

ये भी पढ़ें: 50 हजार का इनामी नक्सली अपने बेटे के साथ गिरफ्तार, दोनों ने मिलकर की थी मुखिया की हत्या

गया में हथियार के साथ नक्सली गिरफ्तार: इमामगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि छुपाए गए एक बोरे में दो एके-56, एके 47 और एक इंसास और मैगजीन बरामद किया गया. पुलिस नक्सली से पूछताछ के आधार पर अभी भी इलाके में छापेमारी अभियान चला रही है. इस अभियान में सीआरपीएफ, कोबरा, जिला पुलिस के अधिकारी और जवान लगे हुए हैं. जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही गया और औरंगाबाद के सीमावर्ती क्षेत्र लंगूराही, पचरुखिया के जंगलों से पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार का जखीरा बरामद किया था. इसके बीच सुरक्षाबलों को यह बड़ी सफलता मिली है और एके-47 व अन्य अग्नियास्त्र की बरामदगी की गई है.


नक्सली नेता गौतम हुआ फरार: सुरक्षाबलों के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सली नेता गौतम के रुकने की खबर मिली थी. इसके बाद इमामगंज के दुखदपुर के जंगल वाले इलाकों में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. सुरक्षाबलों के ऑपरेशन को देख नक्सली मौके से निकलने में सफल रहे, लेकिन अत्याधुनिक हथियारों के साथ एक नक्सली कमांडर को गिरफ्तार कर लिया गया और अब भी कार्रवाई चल रही है.

300 कारतूस और वॉकी टॉकी की बरामदगी: इमामगंज थानाध्यक्ष नैयर एजाज अहमद ने बताया कि एके 56, एक 47 और इंसास राइफल समेत अन्य नक्सली सामग्री की बरामदगी हुई है. वहीं 300 कारतूस भी बरामद किए गए हैं. इसके अलावे तीन पिट्ठू बैग और वॉकी टॉकी की भी बरामदगी हुई है. पुलिस और सुरक्षा बलों का का सर्च ऑपरेशन जारी है. इस संबंध में सीआरपीएफ 159 के असिस्टेंट कमांडेंट अवधेश कुमार ने बताया कि इमामगंज थाना के दुखदपुर जंगल वाले इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन चला था.

ये भी पढ़ें: गर्मी में नक्सल ऑपरेशन कठिन, घने जंगलों में पीने के पानी के लिए जूझते हैं जवान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.