गया का मानपुर प्रखण्ड बना क्राइम जोन, 15 दिन में 4 हत्याएं, 3 करोड़ की हेरोइन जब्त

author img

By

Published : Sep 18, 2021, 6:53 AM IST

Updated : Jun 29, 2022, 11:07 AM IST

crime zone gaya

राज्य सरकार भले ही बिहार में सुशासन स्थापित करने का दावा करती है लेकिन विभिन्न जिलों से आ रही आपराधिक घटनाओं की रिपोर्ट्स कुछ और ही कहानी बयां करती हैं. गया जिले का मानपुर प्रखंड तो अपराधियों के लिए सेफ जोन बनता जा रहा है. हालिया कुछ घटनाएं सरकार और पुलिस के दावों की हवा निकालने के लिए काफी हैं. पढ़ें विशेष रिपोर्ट.

गया: बिहार (Bihar) की धार्मिक नगरी गया (Gaya) शहर के ठीक बगल में स्थित मानपुर प्रखंड इन दिनों क्राइम जोन (Crime Zone Gaya) में तब्दील हो गया है. बीते 15 दिनों की बात करें तो यहां चार हत्याएं हुई हैं. वहीं, तीन करोड़ की हेरोइन जब्त (Heroin Confiscated) हुई है. मानपुर क्षेत्र में हर दिन आराधिक घटनाएं (Crime in Gaya) हो रही हैं. आलम यह हो गया है आराजक तत्व हथियार हाथ में लेकर खुलेआम बाजारों में घूमते दिख रहे हैं. लोग कभी भी इन अराजक तत्वों का निशाना बन जा रहे हैं. मानपुर की गिरती विधि-व्यवस्था (Law and order in Gaya) जिला पुलिस से संभल नहीं पा रही है. फिर भी सिटी एसपी का दावा है कि गिरफ्तारी लगातार हो रही है. आपराधिक मामलों में कमी आयी है.

ये भी पढ़ें: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला गया, क्रिकेट खेलने के विवाद में फायरिंग, महिला समेत तीन घायल

दरअसल, बिहार का मैनचेस्टर कहा जाने वाला मानपुर इन दिनों क्राइम जोन में तब्दील हो गया है. मानपुर के पटवाटोली से कई इंजीनियर बने. इसी मानपुर क्षेत्र में क्रिकेटर पृथ्वी शॉ का पैतृक गांव है. मानपुर क्षेत्र इतना प्रसिद्ध होने के बाद भी हर दिन नए आंकड़ों के साथ क्राइम जोन में तब्दील हो रहा है. मानपुर क्षेत्र के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में 14 साल के नाबालिग छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है. इस हत्या के बाद मृतक के घर के अगल-बगल के लोग इतने भयभीत हो गए है कि घर से निकलना भी बंद कर दिया है.

सिटी एसपी राकेश कुमार (Gaya City SP Rakesh Kumar) ने बताया कि जहां पर घटना हो रही है, वहां पुलिस पहुंच कर तत्परता से जांच कर रही है. जिला प्रशासन आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए दिन-रात मुस्तैद है. पुराने मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जा रही है. लूट और चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है. उम्मीद है कि इससे चोरी और लूट की घटनाओं में कमी आएगी. वहीं, हत्या के मामले में जो भी आरोपी हैं पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी करती है.

ये भी पढ़ें: गया में मुखिया ने दिखाई दबंगई, जदयू प्रखंड अध्यक्ष को घर में घुस कर पीटा

गया के मानपुर प्रखंड में दो थाने हैं. पहला मुफस्सिल थाना और दूसरा थाना बुनियादगंज थाना. इन थानों में हर दिन आपराधिक घटनाओं की प्रथमिक दर्ज की जा रही है. हाल में हुई कुछ बड़ी आपराधिक वारदातों पर गौर करेंगे तो साफ है कि मानपुर में पुलिस के इकबाल पर ही खतरा दिख रहा है. पिछले 15 दिनों में हत्या की जानकारी इस प्रकार है.

पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगजीवन कॉलेज के समीप किराए के मकान में रह रही संगीता देवी ने अपनी 7 माह की बेटी के साथ आत्महत्या कर ली. पुलिस इसे आत्महत्या को हत्या बता रही है.

दूसरा घटना 4 सितंबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गेरे गांव में एक श्राद्ध कर्म में भोजन बनाने गए हलवाई बबलू कुमार की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इसमें कई नामजद आरोपी बनाए गए लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: हाईवे के लुटेरों पर पुलिस का शिकंजा, लूटे गए सामान के साथ 4 गिरफ्तार

तीसरी घटना 5 सितंबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज पर लूटपाट करने के दरम्यान भारत गैस टैंक लॉरी के चालक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस वारदात में खलासी घायल हो गया था. इस मामले में भी पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

चौथी घटना महादलित टोला में 14 सितंबर बुनियादी थाना क्षेत्र के पंचमुखी मंदिर के पास 18 वर्षीय अनिकेत कुमार की हत्या गैंगवार में कर दी गई. भी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

पांचवां मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र से 23 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. इन तस्करों ने बताया कि इसकी डिलीवरी गया में देनी थी. गया में भारी संख्या में लोग हेरोइन का सेवन करते हैं.

ये भी पढ़ें: शिक्षक ने छात्रा के साथ बनाया 'संबंध', शादी की बात सुन वीडियो किया वायरल

नोट- किसी भी सहायता के लिए इन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं-

POLICE : 100 , 18603456999

Last Updated :Jun 29, 2022, 11:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.