Gaya News : एलजेपीआर कार्यकर्ताओं ने सीएम का फूंका पुतला, नीतीश से इस्तीफे की मांग कर चिराग को मुख्यमंत्री बनाने की रखी मांग

Gaya News : एलजेपीआर कार्यकर्ताओं ने सीएम का फूंका पुतला, नीतीश से इस्तीफे की मांग कर चिराग को मुख्यमंत्री बनाने की रखी मांग
LJPR Workers Protest In Gaya: गया में लोजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. इस दौरान उन्होंने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
गया: नीतीश कुमार के हाल में दिए गए बयानों और अजीबोगरीब हरकतों को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. विपक्षी दलों का कहना है कि नीतीश कुमार पर उम्र का असर दिखने लगा है. इसी को लेकर अब उनसे इस्तीफे की मांग की जा रही है. गया जिले में भी एलजेपीआर कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर के टावर चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन खराब: कार्यक्रम में शामिल लोजपा रामविलास के कार्यकर्ता काफी गुस्से में नजर आ रहे थे. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. आए दिन तरह-तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. हाल ही के दिनों में उन्होंने महिलाओं के ऊपर जो अभद्र टिप्पणी की है, उसी के विरोध में उनका पुतला फूंका जा रहा है. उन्हें अब बिहार में सत्ता की गद्दी पर बैठने का कोई हक नहीं है.
चिराग को सीएम बनाने की मांग: लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने भरे सदन में महिलाओं के ऊपर इस तरह की गलत टिप्पणी की है. यह सिर्फ एक जाति की महिला के ऊपर नहीं, बल्कि पूरे बिहार की महिलाओं के ऊपर टिप्पणी की गई है, जिसका पुरजोर विरोध किया जा रहा है. वहीं उन्होंने सीएम नीतीश से इस्तीफे की मांग करते हुए चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही है.
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मानसिक संतुलन खो दिए हैं. आए दिन तरह-तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. हाल ही के दिनों में उन्होंने महिलाओं के ऊपर जो अभद्र टिप्पणी की है, उसी के विरोध में उनका पुतला फूंका जा रहा है."- दिलीप सिंह, जिलाध्यक्ष, एलजेपीआर
"नीतीश कुमार ने पूरी बिहार की महिलाओं का अपमान किया है, जो कहीं से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्हें तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए."- बीना कुमारी, जिलाध्यक्ष, एलजेपीआर महिला प्रकोष्ठ
