Nitish Samadhan Yatra: गया के ईलरा गांव में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करने नहीं पहुंचे नीतीश, हुआ हंगामा
Updated on: Jan 22, 2023, 3:58 PM IST

Nitish Samadhan Yatra: गया के ईलरा गांव में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करने नहीं पहुंचे नीतीश, हुआ हंगामा
Updated on: Jan 22, 2023, 3:58 PM IST
सीएम नीतीश समाधान यात्रा के तहत गया में थे लेकिन देरी के चलते ईलरा गांव में 'पंचायत सरकार भवन' का उद्घाटन नहीं किया जा सका. जिसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया. पढ़ें पूरी खबर..
गया: बिहार के सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान गया के ईलरा गांव में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करने आने वाले थे. लेकिन अंतिम समय में सीएम का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. देर होने के कारण सीएम नीतीश का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. इसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. आक्रोशितों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बैनर पोस्टर फाड़ डाले.
ये भी पढ़ें: Samadhan Yatra in Nalanda: नीतीश कुमार ने की अलग से रेल बजट की बात, अपने मंत्री काल को किया याद
सीएम नीतीश का कार्यक्रम रद्द होने पर हंगामा: शनिवार को अपराह्न बाद का समय सीएम नीतीश के आने को लेकर निर्धारित किया गया था. जिसके लिए हजारों लोगों की भीड़ मौके पर मौजूद थी. घंटों लोगों ने सीएम नीतीश के आने का इंतजार किया लेकिन अंतिम समय में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. इस तरह पंचायत भवन सरकार ईलरा का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा नहीं किया जा सका.
आक्रोशितों ने फाड़े पोस्टर-बैनर: आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे को देखते हुए मौके पर मौजूद पदाधिकारियों के द्वारा पंचायत सरकार भवन ईलरा के गेट को बंद कर दिया गया. हालांकि इसके बाहर लोग जुटे रहे और जमकर हंगामा करते रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरोध में भी नारेबाजी की गई. इस दौरान दर्जनों पोस्टरों को आक्रोशित लोगों ने फाड़ डाले.
ईलरा गांव में पंचायत सरकार भवन का होना था उद्घाटन: गया में कई स्थानों पर सीएम का कार्यक्रम पूर्व से निर्धारित था. गया जिले के नक्सल प्रभावित बांकेबाजार में कार्यक्रम के बाद सीएम बोधगया को पहुंचे थे. बोधगया में उन्हें कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेना था, जिसमें बोधगया के ईलरा पंचायत में जीविका दीदियों के स्टॉल और नीरा से तिलकुट व अन्य मिठाई बनाने का स्टॉल शामिल था. लोगों मे इस बात की नाराजगी थी कि सीएम गया में निर्धारित सभी कार्यक्रम में शामिल हुए लेकिन भवन उद्घाटन कार्यक्रम में नहीं आए.
फरियादियों में मायूसी: सीएम की आने की सूचना में कई लोग अपनी फरियाद लेकर घंटों उनका इंतजार कर रहे थे. इनमें कई शिक्षक तो कई दिव्यांग थे.उनलोगों ने कहा कि हम सीएम से मिलकर अपनी फरियाद सुनाना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नहीं सका.
"हमारी मांग है कि नियोजन करके सभी को रोजगार दिया जाए. नीतीश कुमार नहीं आ रहे हैं. हम सभी सुबह से इंतजार कर रहे थे."- फरियादी
"मैं दिव्यांग हूं. घंटों खड़ा होकर सीएम के आने का इंतजार करते रहे लेकिन सीएम नहीं आए. बताइये हमें कितनी दिक्कत हुई."- दिव्यांग फरियादी
