बार बालाओं के डांस में पिस्टल लहराने वाले को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर हमला, कई जख्मी

author img

By

Published : Nov 1, 2022, 8:53 PM IST

गया में बार बालाओं के डांस

गया में पुलिस टीम पर हमला हुआ है. इस रोड़ेबाजी में पुलिस के कई जवान जख्मी बताए जा रहे हैं. वहीं पुलिस के वाहनों को भी तोड़ दिया गया है. पुलिस की टीम बार बालाओं के साथ मंच पर हथियार लहराने वाले को पकड़ने के लिए गई हुई थी. इस मामले में पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

गया: बिहार के गया में बार बालाओं के डांस (Gaya Viral Dance) में पिस्तौल लहराने वाले को गिरफ्तार करने गई पुलिस की टीम पर हमला (Attack on Gaya Police Team ) हुआ है. कोंच थाना क्षेत्र के टनकुप्पा गांव में पहुंचे पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने घेर लिया. रोड़ेबाजी कर पत्थर बरसाए. इस दौरान कई पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गए. उग्र गांव वालों ने पुलिस के कई वाहोनों के शीशे तोड़ दिए. दरअसल, कोंच थाना क्षेत्र में ही एक युवक बार बालाओं के डांस में पिस्टल लहरा रहा था. उसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

ये भी पढ़ें- नालंदा में छठ घाट पर रात भर परोसी गई अश्लीलता, लोगों ने लिया बार बालाओं के डांस का आनंद

गया में पुलिस टीम पर हमला: वायरल वीडियो के आधार पर जब पुलिस ने युवक की पहचान की तो वो टनकुप्पा का निकला. पुलिस की टीम आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए गांव में पहुंची. लेकिन हुआ उल्टा. पुलिस की टीम पर ही हमला हो गया. पुलिस के जवाब जैसे तैसे जान बचाकर पीछे हटे. इस दौरान गांव वालों ने जबरदस्त रोड़ेबाजी की. पुलिस की गाड़ियों के शीशे चकनाचूर कर दिए. गाड़ियों में तोड़फोड़ की. वहीं, रोड़ेबाजी की घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई की, तो लोग इधर-उधर भागने लगे. इस क्रम में औरंगाबाद के उपहारा थाना क्षेत्र के रहने वाले मंटू शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इसलिए भड़का ग्रामीणों का गुस्सा: जानकारी के अनुसार ग्रामीणों का आक्रोश इस बात को लेकर था कि बीते दिन शाहगंज में हथियार लेकर बार बाला के साथ डांस करने के मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. लेकिन टनकुप्पा गांव में जब युवक के पिस्तौल लहराने का मामला सामने आया तो पुलिस तुरंत कार्रवाई करने को पहुंच गई. इसी को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस की टीम पर हमला कर दिया.

प्राथमिकी में 12 को बनाया नामजद: इस घटना को लेकर कोंच थाना में 12 लोगों को नामजद बनाया गया है. वही 40 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है.

''टनकुप्पा गांव में पुलिस छापेमारी करने को गई थी. बीते दिन एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें नर्तकी के डांस कार्यक्रम में एक युवक के हथियार लहराने का मामला आया था. पुलिस युवक को चिन्हित करने और गिरफ्तारी की मंशा से पहुंची थी. किंतु ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. पुलिस के वाहन को क्षतिग्रस्त किया गया है. जवानों को चोटे आई हैं. केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है''- उमेश कुमार, थानाध्यक्ष कोंच.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.