गया: वाहन जांच में अवैध मादक पदार्थ डोडा के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 21, 2020, 7:06 PM IST

gaya

जिले की बाराचट्टी पुलिस ने नेशनल हाईवे काहुदाग के पास वाहन जांच के दौरान दो अलग-अलग ट्रक से चार किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा जब्त कर चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

गया: जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज्यमार्ग संख्या 2 पर काहूदाग के पास वाहन जांच के क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. वाहन जांच के क्रम में पुलिस ने दो ट्रक से चार किलोग्राम मादक पदार्थ डोडा जप्त किया है. साथ ही दोनों ट्रकों से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं बाराचट्टी थाना क्षेत्र के कुछ ही दुरी पर पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने भठ्बीघा और दरवार गांव के तीन घरों में छापेमारी कर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं इस दौरान कई लोग पुलिस को देखकर भागने में सफल रहे.

सघन पेट्रोलिंग अभियान के दौरान मिली सूचना
थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि क्षेत्र में लगातार सघन पेट्रोलिंग अभियान के दौरान दो ट्रक में अवैध मादक पदार्थ डोडा लेकर जाने की सूचना मिली. सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार नेशलन हाईवे काहुदाग के पास घेराबंदी की गई. इस दौरान 2 ट्रकों को रोककर जांच की गई.

चार किलो मादक पदार्थ डोडा बरामद
इस दौरान चार किलो मादक पदार्थ डोडा बरामद किया गया. गिरफ्तार चालकों में बरजीत सिंह और रंजीत सिंह के साथ साथ उपचालक हरपाल सिंह और सुभाष शर्मा पंजाब का रहने वाला है. मौके से चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर नारकोटिक्स ड्रग्स साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट 1985 के तहत ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है.

महुआ शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
वहीं बाराचट्टी थाना क्षेत्र से कुछ दूरी पर भटबिगहा और दरवार गांवो में सोमवार को पुलिस और उत्पाद विभाग ने छापामारी अभियान चलाया. जिसमे तीन घरों में छापेमारी के दौरान 6 लीटर महुआ निर्मित अवैध शराब के साथ एक तस्कर बालेश्वर मांझी को मौके से गिरफ्तार किया गया है. वहीं भटबिगहा के चांद चौधरी और मथुरा चौधरी भागने में सफल रहे. पुलिस ने फरार दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है.

शराब भट्टियों को किया गया नष्ट
अवैध महुआ शराब भट्टियां और महुआ शराब के विरुद्ध अभियान में प्रशासन ने शराब भट्टियों को नष्ट किया गया. थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से महुआ शराब भट्टियों, महुआ शराब निर्माण के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.