मोतिहारी में देर शाम तक हुई वोटिंग, बिजली जलाकर हुआ मतदान

author img

By

Published : Oct 8, 2021, 10:44 PM IST

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में जमकर हुई वोटिंग

मोतिहारी जिले के तुरकौलिया और घोड़ासहन प्रखंड में हुए पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह था. दोनों प्रखंड के दो बूथों पर देर शाम तक मतदादाओं ने कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग की.

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिला में 28 पंचायतों में हुए बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के तीसरे चरण के चुनाव को लेकर मतदाताओं का उत्साह चरम पर रहा. घोड़ासहन और तुरकौलिया प्रखंड के दो बूथ पर देर शाम तक मतदाताओं ने वोटिंग की. घोड़ासहन प्रखंड के घोड़ासहन दक्षिणी पंचायत के प्लस टू मतदान केंद्र संख्या 53 और 54 पर जमकर वोटिंग हुई.

ये भी पढ़ें- शराब पीकर पत्नी का नामांकन कराना पड़ा भारी, निवर्तमान मुखिया पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दरअसल, मोतिहारी जिला के तुरकौलिया और घोड़ासहन प्रखंड के 28 पंचायतों में हुए चुनाव को लेकर मतदाताओं का उत्साह चरम पर था. जिला प्रशासन ने अंधेरा होने पर मतदान केंद्र पर बिजली की व्यवस्था की थी. घोड़ासहन प्रखंड के घोड़ासहन दक्षिणी पंचायत और तुरकौलिया प्रखंड के तुरकौलिया पूर्वी पंचायत में देर शाम तक मतदान जारी रही.

घोड़ासहन और तुरकौलिया प्रखंड के दो बूथों पर मतदान के लिए महिला और पुरुष मतदाताओं की लंबी कतारें लगी थी. देर शाम तक मतदान हुई. तुरकौलिया प्रखंड के तुरकौलिया पूर्वी पंचायत के कंवलपुर गांव स्थित बूथ संख्या 136 और 137 संख्या पर भी मतदाताओं की लंबी कतारें देर शाम तक वोट देने के लिए लगी थी. जिला प्रशासन ने बूथ संख्या 136 और 137 पर लाईट की व्यापक व्यवस्था की थी. मतदाताओं की काफी लंबी कतार लगी हुई थी. देर शाम तक पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान की प्रक्रिया जारी रही.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर के 2 प्रखंडों के 42 पंचायतों में मतदान जारी, मतदाताओं में खासा उत्साह

बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के तीसरे चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों में मतदान हुआ. मतदाताओं ने तीसरे चरण के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में कैद कर दिया है. तीसरे चरण में 81,616 प्रत्याशी मैदान में थे. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के निर्देश पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराए गए.

ये भी पढ़ें- गया में धान के खेत में बनाया गया मतदान केंद्र, वोटरों को घंटों करना पड़ रहा है इंतजार

बता दें कि बिहार पंचायत आम निर्वाचन 2021 के क्रम में शुक्रवार को तीसरे चरण का मतदान सुबह 7:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक जारी रहा. इसमें कुल 58.16 मतदाता द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया गया. तीसरे चरण में 81,616 प्रत्याशी मैदान में थे. जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 46757. पंच पद के लिए 16446 मुखिया 6079 पंचायत समिति 6706 ग्राम कचहरी सरपंच 4458 तथा जिला परिषद सदस्य पद के लिए 11 से 52 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे.

ये भी पढ़ें- कड़ी सुरक्षा के बीच तीसरे चरण का मतदान जारी, कोरोना गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन

ये भी पढ़ें- Bihar Panchayat Election: गांव की सरकार चुनने में महिला मतदाता ले रही बढ़-चढ़कर हिस्सा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.