मोतिहारी: हथियार के साथ दो सुपारी किलर गिरफ्तार, कई मामलों में पुलिस को थी तलाश

author img

By

Published : Mar 2, 2021, 10:23 PM IST

Supari killer arrested in Motihari

सुगौली थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है. दोनो सुपारी किलर के खिलाफ जिला के विभिन्न थाना में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस दोनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है

मोतिहारी: जिला के सुगौली थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है. दोनों सुपारी किलर के खिलाफ जिला के विभिन्न थाना में कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, एक देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद किया है. पुलिस दोनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें:- BJP को हराने के लिए RJD का बिना शर्त TMC को समर्थन, कांग्रेस-वामदलों को झटका

पुलिस ने अपराधियों को खदेड़कर पकड़ा
गिरफ्तार अपराधियों के बारे में जानकारी देते हुए एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि सुगौली थाना के छपरा बहास से दो अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार दोनों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. जिसकी सूचना मिलने पर एक टीम बनाकर पुलिस ने छापा मारा. पुलिस को देखकर दोनो अपराधी भागने लगे, जिन्हें खदेड़कर पकड़ा गया. तलाशी लेने पर अपराधियों के पास से हथियार बरामद हुए हैं.

Supari killer arrested in Motihari
बरामद हथियार

यह भी पढ़ें:- भागलपुर: आग लगने से बस्ती के 400 घर जलकर राख, करोड़ों रुपये का नुकसान

22 फरवरी को धनबाद में व्यवसायी की हत्या
गिरफ्तार अपराधियों में एक सुगौली थाना क्षेत्र का रहने वाला चुन्नू तिवारी है. वहीं दूसरा अपराधी आदापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला तबरेज आलम है. दोनों अपराधियों ने विगत 24 फरवरी को झारखंड के धनबाद स्थित चिरकुंडा थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े व्यवसायी बिनोद झा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बताया जाता है कि सनसनीखेज इस हत्याकांड के लिए दोनों को 5 लाख की सुपारी मिली थी. पुलिस के अनुसार व्यवसायी बिनोद झा की हत्या के लिए सुपारी देने वाले लोगों की पहचान कर ली गई है. जिनकी गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.