Motihari Crime News: तेल टैंकर कटिंग करने वाले गिरोह के सरगना समेत दो गिरफ्तार, हथियार सहित कई सामान बरामद

Motihari Crime News: तेल टैंकर कटिंग करने वाले गिरोह के सरगना समेत दो गिरफ्तार, हथियार सहित कई सामान बरामद
मोतिहारी में तेल टैंकर कटिंग करने वाले गिरोह (Oil Tanker Cutting Gang) का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. केसरिया थाना क्षेत्र में तेल टैंकर कटिंग करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों के पास से काफी मात्रा में सामान बरामद हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...
मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में अपराधियों के हौसेले बुलंद (Crime In Motihari) हैं. रोजाना कहीं ना कहीं बदमाश आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद जिले में क्राइम का ग्राफ कम होता नजर नहीं आ रहा है. ताजा घटना में मोतिहारी में तेल टैंकर कटिंग करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलास किया है. ये गिरोह तेल टैंकर को काटकर तेल चुरा लेते था. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, एक गैलन डीजल, एक खाली ड्रम, एक बोलेरो, एक कार और दो मोबाइल बरामद किया है.
ये भी पढे़ं- Theif Arrested: लड़कियों के हॉस्टल से मोबाइल व लेपटॉप चुराकर भागते वक्त कुएं में गिरा चोर, गिरफ्तार
मोतिहारी में तेल टैंकर कटिंग करने वाले गिरोह का खुलासा : मिली जानकारी के अनुसार केसरिया थाना क्षेत्र में तेल टैंकर कटिंग करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों लूटेरों से पुलिस पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार लूटेरों की जानकारी देते हुए चकिया एएसपी शरथ आरएस ने बताया कि हाई-वे पर तेल टैंकर कटिंग करने वाले गिरोह के एक सदस्य सूरज कुमार के घर आने की सूचना मिली थी. जिसके बाद केसरिया पुलिस ने सूरज के सुन्दरापुर मलाही टोला स्थित घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
'सूरज के निशानदेही पर गैंग के सरगना की गिरफ्तारी मुजफ्फरपुर के साहेबगंज से की गई. दोनों ने पूछताछ में अपने अन्य साथियों का नाम बताया है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार लूटेरों ने कई टैंकर कटिंग कर तेल लूटने की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. ये गिरोह तेल टैंकरों की कटिंग करके तेल लूट लेते हैं अगर ड्राइवर ने इन्हें पकड़ लिया तो उसे हथियार के बल पर डरा देते थे. गिरफ्तार सरगना चुन्नू पासवान साहेबगंज थाना के रजवाड़ा गांव का रहने वाला है. जिससे पूछताछ की जा रही है.' - शरथ आरएस, चकिया एएसपी
