मोतिहारी में गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत, पड़ोस के गांव में पढ़ने जा रहे थे ट्यूशन

author img

By

Published : Sep 9, 2021, 5:04 PM IST

डूबने से मौत

मोतिहारी में ट्यूशन पढ़ने जा रहे तीन बच्चों की एक गड्ढे में डूबने के कारण मौत हो गई. मृतकों में एक बच्चा और दो बच्ची शामिल हैं. इस घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर है. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया थाना क्षेत्र में ट्यूशन पढ़ने जा रहे 3 बच्चों की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत (Died Due to Drowning) हो गई. मृतकों में दो लड़की और एक लड़का शामिल है. सभी बच्चे अपने घर से पैदल सेमरा गांव में ट्यूशन (Tuition) पढ़ने जा रहे थे, तभी रास्ते में पड़ने वाले गड्ढे में गिरकर डूबने से उनकी मौत हो गई. घटना चिरैया थाना क्षेत्र के खड़तरी मठकोलासी गांव (Mathkolasi Village) की है.

इसे भी पढ़ें- बेतिया: नदी में डूबने से मां और बेटी की मौत

घटना के बारे में बताया जाता है कि करीना कुमारी, सम्मी कुमारी और अभिनव कुमार बगल के गांव में ट्यूशन पढ़ने जा रहे थे. यह रास्ता खेतों से होकर जाता है. इसी रास्ते में एक गड्ढा भी पड़ता है, जो बरसात के कारण इन दिनों पानी से लबालब भरा हुआ है.

इसी रास्ते से जब तीनों बच्चे गुजर रहे थे. तभी एक बच्चे का पैर फिसल गया और वो गड्ढे में गिर गया. इसके बाद उसे बचाने के लिए दोनों बच्चे भी गड्ढे में कूद गए और तीनों की डूबने से मौत हो गई. इसके बाद तीनों बच्चों का शव पानी पर बहने लगा, जिसे देख ग्रामीणों के होश उड़ गए.

इसे भी पढ़ें- परिवार संग गए थे पिकनिक मनाने, मांझर कुंड में डूबती पत्नी को बचाने गए JE की मौत, देखें वीडियो

ग्रामीणों ने बच्चों के शवों को बाहर निकाला और परिजनों को इसकी सूचना दी. पुलिस को भी इस घटना की सूचना दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है.

मृतकों में करीना कुमारी चिरैया थाना क्षेत्र के अहिरौलिया गांव निवासी हरेन्द्र पंडित की बेटी थी. वह अपने मामा छठू दास के यहां मठकोलासी गांव आई थी और बच्चों के साथ ट्यूशन पढ़ने जा रही थी. इसी दौरान सभी बच्चे हादसे का शिकार बन गए. इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.