Road Accident In Motihari: अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार शिक्षक की मौत

author img

By

Published : Jan 17, 2023, 4:20 PM IST

मोतिहारी में सड़क हादसा

Motihari News मोतिहारी में सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक पर सवार शिक्षक बुरी तरह से घायल हो गया और उसकी मौत हो गयी.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के मेहसी थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार शिक्षक की घटनास्थल पर ही मौत (Teacher Died In Motihari) हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी. जिसके बाद परिजन थाना पहुंचे और मृत शिक्षक की पहचान की.

यह भी पढ़ें: Gaya Car Accident: बनारस से बोकारो जा रही कार रेलिंग से टकराई, दो की मौत

जनगणना के कार्य के लिए जा रहा था मृतक: जानकारी के मुताबिक हादसा मेहसी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर में हुआ था. मृतक की पहचान बजरंग ओपी क्षेत्र के सराय बनवारी गांव के रहने वाले शिक्षक प्रभु पासवान के रूप में हुई है. मृतक के भाई ने बताया कि मेरे भाई 43 वर्षीय प्रभु पासवान परसौनी मिडिल स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे, जो जनगणना के कार्य में बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान मेहसी थाना के दामोदरपुर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में प्रभु पासवान की बाइक आ गई.

ये भी पढ़ें : गया में तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, 2 भाई समेत 3 की मौत

अज्ञात वाहन ने मारी बारक में टक्कर: हादसे में शिक्षक बुरी तरह से घायल हो गया था. ऐसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मेहसी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दामोदरपुर में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो जाने की जानकारी मिली थी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. तब मृतक की पहचान कर उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इधर, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.