मोतिहारी में वृद्ध की गला रेतकर हत्या, कमरे से मिला खून से लथपथ मिला शव

author img

By

Published : Sep 5, 2022, 3:22 PM IST

मोतिहारी में वृद्ध की गला रेतकर हत्या

पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाना क्षेत्र स्थित कंसपकड़ी गांव में जयलाल सहनी नाम के एक वृद्ध की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. जयलाल सहनी रिटायर्ड अधिकारी थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर जांच में जुटी है.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाना क्षेत्र स्थित कंसपकड़ी गांव (Kanspakadi village in Madhuban police station) में जयलाल सहनी नाम के एक वृद्ध की गला रेतकर हत्या (Old man murdered in East Champaran district ) कर दी गई है. सहनी रिटायर्ड सेटलमेंट अधिकारी थे. घर में सहनी और काम करने वाली एक युवती रहती थी. काम करने वाली युवती रांची की रहने वाली है. बीती रात मृतक जयलाल सहनी अपने कमरे में अकेले सोए थे. जिनका गला रेता हुआ खून से लथपथ शव उनके कमरे से बरामद हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :- मोतिहारी: हत्या के दूसरे दिन नहीं हुआ अंतिम संस्कार, महिलाएं शव के साथ दे रही है धरना

नौकरानी के कमरे को कर दिया था बंद : जयलाल सहनी घर में झारखंड की रहने वाली नौकरानी हेलेन जोजो के साथ रहते थे और नौकरानी जोजो सहनी को बाबा कहती थी. नौकरानी हेलन जोजो ने बताया कि रविवार की रात नौ बजे वह और बाबा खाना खा कर अपने-अपने कमरे में सोने चले गए. देर रात बाबा के रूम से बचाओ-बचाओ की आवाज सुनाई दी. उसकी नींद खुली और वह उठकर बाहर आने के लिए दरवाजा खोलने गई तो दरवाजा बाहर से बंद था.

पड़ोसियों के आने तक हो गए थे फरार : हेलन जोजो ने झारखंड में रहने वाले उनके बेटे को फोन करके घटना की जानकरी दी. उसके बाद उनके बेटे ने अगल-बगल के लोगों को फोन किया. जब तक वे लोग पहुंचे तब तक बदमाश फरार हो गए थे. बदमाशों ने वृद्ध सहनी की गला रेतकर हत्या दी थी.मधुबन थाना प्रभारी राजेश कुमार ने घटना की जानकरी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. मृत सहनी के हाथ का नस और गला कटा हुआ है. घटनास्थल से एक चाकू बरामद हुआ है. डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई गई है. नौकरानी से घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें :- मोतिहारी : मंदिर में पुजारी की गोली मारकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.