वंशिका सुसाइड मामला: मां ने पति और ससुराल वालों पर लगाया बेटी की हत्या का आरोप

author img

By

Published : Sep 7, 2019, 1:23 PM IST

मोतिहारी में हुई नबालिग के आत्महत्या के मामले में एक नया मोड़ आया है. मृतका कि मां ने इसे आत्महत्या मानने से इंकार करते हुए अपने पति और ससुराल वालों पर आरोंप लगाया है.

पूर्वी चंपारणः मोतिहारी में हुई नबालिग युवती के आत्महत्या के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. मृतका वंशिका उर्फ खुशी की माँ प्रतिमा कुमारी. इसे आत्महत्या मानने से इंकार करते हुए. उसकी हत्या करने का आरोप अपने पति और ससुराल वालों पर लगा रही है. जिस संबंध में वंशिका की माँ ने मोतिहारी नगर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.

east champaran
मृतका की माँ

नाबालिग का शव पंखे से लटका मिला
विगत दो अगस्त के देर शाम को जानपुल रोड में व्यवसायी अमित गुप्ता की तेरह वर्षीय पुत्री वंशिका उर्फ खुशी का शव पंखे से लटका हुआ मिला था. जिस संबंध में बताया गया कि वंशिका ने प्रेम प्रसंग में पंखा से लटक कर आत्महत्या कर ली है. लेकिन अपने पति से अलग मायके में रह रही वंशिका की माँ प्रतिमा कुमारी. इस घटना को आत्महत्या मानने को तैयार नहीं है. उनका कहना है कि उसके ससुराल में हमेशा झगड़ा होता रहता है. जरुर ऐसा कुछ हुआ होगा और वह जान गई होगी. इसलिए उसके पति और ससुराल वालों ने मिलकर मेरी बेटी की हत्या कर दी है.

मृतका की माँ ने लगाया परिवार पर हत्या का आरोप

पुलिस कर रही मामले की जांच
वंशिका की माँ प्रतिमा कुमारी ने बताया कि वह अपने पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर दो साल पूर्व अपने मायके सीतामढ़ी चली गई थी. साथ ही अपनी पुत्री वंशिका और पुत्र वेदांत को भी साथ ले गई. दो माह बाद उसके पति अमित गुप्ता सीतामढ़ी गए और एक नये प्रतिष्ठान के उद्घाटन की बात बताते हुए. वंशिका को गर्मी के छुट्टी में मोतिहारी लेकर आ गए.वंशिका को सीतामढ़ी पहुंचाने के नाम पर अमित टाल मटोल करते रहे और अचानक दो अगस्त को वंशिका के मौत की सूचना प्रतिमा को मिली. प्रतिमा कुमारी के अनुसार उनकी बेटी वंशिका काफी साहसी थी और वह आत्महत्या नहीं कर सकती थी. बहरहाल पुलिस ने प्रतिमा गुप्ता द्वारा दिए गए आवेदन को रजिस्टर्ड कर लिया है.

Intro:मोतिहारी।नबालिग युवती के आत्महत्या मामले में अब नया मोड़ आ गया है।मृतका वंशिका उर्फ खुशी की माँ प्रतिमा कुमारी इसे आत्महत्या मानने से इंकार करते हुए उसकी हत्या करने का आरोप अपने पति और ससुराल वालों पर लगा रही है।जिस संबंध में वंशिका की माँ ने मोतिहारी नगर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।


Body:विगत दो अगस्त के देर शाम को जानपुल रोड में व्यवसायी अमित गुप्ता की तेरह बर्षीय पुत्री वंशिका उर्फ खुशी का शव पंखे से लटका हुआ मिला था।जिस संबंध में बताया गया कि वंशिका ने प्रेम प्रसंग में पंखा से लटककर आत्महत्या कर ली है।लेकिन अपने पति से अलग मायके में रह रही वंशिका की माँ प्रतिमा कुमारी इस घटना को आत्महत्या मानने को तैयार नहीं है।उनका कहना है कि उसके ससुराल में हमेशा झगड़ा झंझट होता रहता है।जरुर ऐसा कुछ हुआ है और वह जान गई है।इसलिए उसके पति और ससुराल वालों ने मिलकर उनकी बेटी की हत्या कर दी है।


Conclusion:वंशिका की माँ प्रतिमा कुमारी ने बताया कि वह अपने पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर दो साल पूर्व अपने मायके सीतामढ़ी चली गई।साथ ही अपनी पुत्री वंशिका और पुत्र वेदांत को भी साथ ले गई।सीतामढ़ी में हीं दोनो पढ़ते थे।दो माह पुत्र उसके पति अमित गुप्ता सीतामढ़ी गए और एक नये प्रतिष्ठान के उद्घाटन की बात बताते हुए वंशिका को गर्मी के छुट्टी में मोतिहारी लेकर आ गए।वंशिका को सीतामढ़ी पहुंचाने के नामपर अमित टाल मटोल करते रहे और अचानक दो अगस्त को वंशिका के मौत की सूचना प्रतिमा को मिली।प्रतिमा कुमारी के अनुसार उनकी बेटी वंशिका काफी साहसी थी और वह आत्महत्या नहीं कर सकती थी।प्रेम प्रसंग में वंशिका के आत्महत्या को मनगढ़ंत कहानी बताते हुए प्रतिमा सवाल खड़ा करती है कि दो माह में तेरह साल की लड़की कैसे यह सब कर सकती है।यह संभव हीं नहीं है।बहरहाल,पुलिस ने प्रतिमा गुप्ता द्वारा दिए गए आवेदन को पुलिस ने रजिस्टर्ड कर लिया है।

बाईट......प्रतिमा गुप्ता....मृतका वंशिका की माँ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.