कोटवा पीएचसी के पास झाड़ियों में फेंकी मिली लाखों रुपये की जीवन रक्षक दवाइयां

author img

By

Published : Oct 12, 2021, 10:58 PM IST

मोतिहारी

पूर्वी चंपारण में मोतिहारी के कोटवा पीएचसी से ऐसी खबर सामने आई है, जो स्वास्थ्य विभाग के क्रियाकलापों की पोल खोल रही है. पीएचसी कोटवा के पास झाड़ी में हॉस्पिटल में सप्लाई होने वाली लाखों रुपये की जीवन रक्षक दवाइयां फेंकी हुई मिली है.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले का स्वास्थ्य महकमा अपने कारनामों से हमेशा सुर्खियों में रहता है. जिले के कोटवा पीएचसी से ऐसी खबर सामने आई है, जो स्वास्थ्य विभाग के क्रियाकलापों की पोल खोल रही है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा से थोड़ी दूरी पर एक झाड़ी में हॉस्पिटल में सप्लाई होने वाली लाखों रुपये की जीवन रक्षक दवाइयां फेंकी हुई मिली है. फेंकी गई दवाइयों की एक्सपायरी डेट वर्ष 2022 और 2023 है. झाड़ियों में सरकारी दवा मिलने के बाद से तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार भी गर्म है.

यह भी पढ़ें- बड़ी लापरवाही: पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल के नाली में फेंकी मिली कई जरूरी दवाइयां

कोटवा पीएचसी के पास फेंकी गई सरकारी दवाइयों के बारे में पूछने पर सिविल सर्जन डॉ. अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें दवा फेंके जाने की जानकारी मिली है. जिसके जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.

देखें वीडियो

दरअसल, सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों को सरकार मुफ्त में दवा देती है. लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही के कारण मरीजों को बाहर से दवा खरीदनी पड़ती है. स्वास्थ्यकर्मी मरीजों को मुफ्त में दी जाने वाली दवाओं को फेंकने में व्यस्त रहते हैं.

हाल ही में तुरकौलिया पीएचसी के शौचालय की टंकी में लाखों रुपये की फेंकी गई दवाइयां मिली थी. अब कोटवा पीएचसी का कारनामा सामने आया है. कोटवा पीएचसी के पास लाखों रुपये की फेंकी गई जीवन रक्षक दवाओं को स्थानीय लोगों ने झाड़ियों में देखा. उसके बाद जिला के स्वास्थ्य विभाग की कलई खुल गई. हालांकि, सिविल सर्जन ने इस मामले में जांच कराने की बात कही है.

यह भी पढ़ें- पटना: खगौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर भारी मात्रा में फेंकी गयी दवाइयां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.