मेला में घूम रहे थे प्रेमी युगल, भाई ने पकड़कर पुलिस को सौंपा और पुलिस ने करा दी शादी

author img

By

Published : Oct 5, 2022, 7:22 PM IST

Updated : Oct 5, 2022, 9:49 PM IST

मोतिहारी में पुलिस ने प्रेमी युगल की करायी शादी

मोतिहारी में लव कपल की शादी का अनोखा मामला सामने आया है. एक साल पहले प्रेमी-प्रेमिका की शादी ठीक हुई थी, लेकिन दहेज को लेकर रिश्ता नहीं हो पाया. लेकिन इसी दौरान लड़का और लड़की दोनों को दिल दे बैठे और धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ने लगा. बुधवार को दोनों दशहरा का मेला घूमने गए थे, लेकिन भाई ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में दशहरा मेला में प्रेमी के साथ घूम रही प्रेमिका को उसके भाई ने देख लिया और दोनों को पकड़ कर स्थानीय थाना के हवाले कर दिया. उसके बाद स्थानीय थानाध्यक्ष ने लड़का-लड़की के परिवार वालों को बुलाकर पंचायती कराया और दोनों परिवारों के रजामंदी से प्रेमी युगल की मंदिर में शादी कराने का फैसला (Love Marriage Of Couple In Motihari) किया. दरअसल, प्रेमी युगल की एक साल पहले शादी ठीक हुई थी. लेकिन दहेज की वजह से शादी टूट गयी थी. तब से दोनों के बीच छुप-छुपकर प्रेम प्रसंग चल रहा था. ये मामला जिला के मलाही थाना क्षेत्र का है.

यह भी पढ़ें: नालंदा में बिना बैंड बाजे के पुलिस ने थाने में कराई प्रेमी जोड़े की शादी

भाई ने मेले में दोनों को घूमते पकड़ा: मिली जानकारी के अनुसार बेतिया जिला के मझौलिया थाना स्थित बहुअरवा गांव के रहने वाले राहुल का मलाही थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव की एक लड़की के साथ पिछले छह माह से प्रेम संबंध (Love Couple Caught In Motihari) चल रहा था. ऐसे में दोनों प्रेमी जोड़े दशहरा मेला में घूमने गए थे. इसी दौरान लड़की के भाई ने पकड़ लिया और दोनों को मलाही थाना के गश्ती गाड़ी को सौंप दिया. दोनों को मलाही थाना पर लाकर पुलिस ने पूछताछ शुरु की.

परिवार के रजामंदी से शादी का फैसला: दोनों ने पुलिस को बताया कि वे दोनों एकदूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं. पुलिस ने लड़का और लड़की के पिता को फोन करके सारी बातों की जानकारी दी. इसके बाद दोनों के परिवार को थाना बुलाया गया. लड़का और लड़की के परिजन के थाना पहुंचने के बाद पुलिस के पहल पर स्थानीय मुखिया के उपस्थिति में पंचायती हुई. पंचायती के बाद दोनो परिवार के रजामंदी से नजदीक के मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से प्रेमी युगल की शादी करा दी गई.

"मेला देखने के बहाने मलाही पहुंचा था. लड़की भी मेला में पहुंची थी. हम दोनों मेला में घूम रहे थे और मेला का आनंद लेने में मग्न थे. लेकिन लड़की के भाई ने एकसाथ घुमते हुए पकड़ लिया" - राहुल, दूल्हा

"एक वर्ष पहले लड़का-लड़की दोनों की शादी ठीक हुई थी. दहेज में एक लाख रुपया और एक बाइक तय हुआ था. लेकिन राहुल के बड़े भाई ने शादी नहीं होने दिया था. तभी से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों को कई बार रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन दोनों मानने को तैयार नहीं थे. इसी कारण दोनो को एक साथ मेला में देखा,तो पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया और पुलिस के पहल पर दोनो की शादी करा दी गई है" - दुल्हन का भाई

Last Updated :Oct 5, 2022, 9:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.