दूसरे प्रयास में संदीप को मिली UPSC में कामयाबी, पाया 186वां स्थान

author img

By

Published : Sep 25, 2021, 6:59 PM IST

संदीप कुमार यूपीएससी

यूपीएससी में बिहार ने परचम लहरा दिया है. टॉप में कटिहार के शुभम कुमार का नाम है. टॉप टेन में इनके अलावा भी दो नाम शामिल है. इनके साथ ही अलग-अलग रैंक लानेवालों में दरभंगा के संदीप कुमार भी हैं.

दरभंगाः यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा में इस बार बिहार के छात्रों ने सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं. कटिहार के शुभम कुमार ने टॉप किया है. उनके आलावा भी कई छात्र ऐसे हैं, जिन्होंने बेहतर स्थान लाकर अपने जिले का नाम रोशन किया है. इसी कड़ी में मधुबनी के मधेपुर ब्लॉक के तरडीहा गांव के संदीप कुमार (Success Story Of Sandeep) ने यूपीएससी में 186वां स्थान लाकर अपने गांव और परिवार का नाम रोशन किया है.

यह भी पढ़ें- बोले UPSC टॉपर शुभम के पिता- बच्चे ने मेरे अधूरे सपने को पूरा कर दिया

उनके परिवार और पूरे गांव में खुशी की लहर है. संदीप फिलहाल कोलकाता में रहते हैं. कोलकाता से दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंचने पर संदीप का स्वागत उनके पिता और अन्य परिजनों ने माला पहनाकर और गुलदस्ता देकर किया.

देखें वीडियो

'मैंने दूसरे प्रयास में ये सफलता प्राप्त की है. मेरी इस सफलता के लिए प्रेरणास्रोत मेरे माता-पिता हैं. गुरुजन और मित्रों का भी काफी सहयोग रहा. अपने समाज और देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा से ही मैं यूपीएससी की परीक्षा में बैठा था. उनकी प्रारंभिक शिक्षा नवोदय विद्यालय मधुबनी से हुई. उसके बाद आईपीएस कॉलेज मधुबनी से ग्रेजुएशन किया. आईआईटी खड़गपुर से साइंस में मास्टर डिग्री हासिल की है.' -संदीप कुमार, सफल अभ्यर्थी, यूपीएससी

वहीं संदीप के पिता सुमन कुमार झा ने खुशी जाहिर करते हुऐ कहा कि बचपन से ही होनहार संदीप बड़ा होशियार रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे गांव में यूपीएससी की परीक्षा पास करनेवाला यह पहला लड़का है. समाज की सेवा करने की प्रेरणा लेकर संदीप यूपीएससी में आया है. वह बिहार के लिए कुछ करना चाहता है.

यह भी पढ़ें- ईटीवी भारत से बोले UPSC 2020 टॉपर शुभम कुमार- ये अभी शुरुआत है

यह भी पढ़ें- UPSC में गया के कनिष्क को मिला 43वां रैंक, पैतृक गांव में जश्न

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.