DMCH में प्रसूता की मौत के बाद बवाल, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप

author img

By

Published : May 15, 2022, 7:43 AM IST

डीएमसीएच में प्रसूता की मौत के बाद बवाल

डीएमसीएच में इलाज के दौरान प्रसूता की मौत (Maternal Death in DMCH) हो गई. जिसके बाद परिजनों ने हंगामा कर लिया. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. वहीं, अस्पताल अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में स्थित डीएमसीएच में शनिवार को एक प्रसूता की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव के साथ काफी देर तक हंगामा (Ruckus after woman death in DMCH) किया. परिजनों ने डॉक्टरों के साथ धक्का-मुक्की भी की. इस वजह से अस्पताल में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा. जिसके बाद अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-समस्तीपुर में गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मौत, आक्रोशित परिजनों ने नर्सिंग होम में किया हंगामा

इलाज के दौरान प्रसूता की मौत: मृतक महिला का नाम चांदनी कुमारी है. जो शहर के सैदनगर बाकरगंज की निवासी थी. घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. वहीं, दोषी पाए जाने पर चिकित्सकों पर कार्रवाई की बात भी कही है. मृत महिला चांदनी कुमारी के पति राहुल कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी एक बच्चे को जन्म दिया था. उसे शुक्रवार को गायनी वार्ड में भर्ती कराया गया.

डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप: मृत महिला के पति ने बताया कि बच्चे के जन्म के बाद उसकी स्थिति ठीक थी. वे पत्नी को छोड़कर थोड़ी देर के लिए घर गए थे. इसी दौरान फोन आया कि उनकी पत्नी की मौत हो गई. जिसके बाद वे भागे-भागे अस्पताल आए. उन्होंने कहा कि उनका नवजात बच्चा और दूसरा बेटा दोनों अनाथ हो गया. उन्होंने डॉक्टरों पर इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाया और कहा कि मरीजों का इलाज करने सीनियर डॉक्टर नहीं आते हैं. जूनियर डॉक्टरों के भरोसे अस्पताल चलता है.

अस्पताल अधीक्षक ने दिए जांच के आदेश: डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. हरिशंकर मिश्रा ने कहा कि गायनी वार्ड में एक महिला मरीज की मौत हो गई है. उसका ऑपरेशन से बच्चा हुआ था. उन्होंने कहा कि मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया है और डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार भी किया है, मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-अस्पताल में ऑपरेशन के बाद गर्भवती महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.