जल्द शुरू होगा CNG बसों का परिचालन, इलेक्ट्रिक बस का जयनगर तक होगा विस्तार

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 9:13 PM IST

BSRTC officials inspected Darbhanga bus stand

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक श्याम किशोर ने विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर दरभंगा बस स्टैंड का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने दरभंगा प्रमंडल में सीएनजी बसों का परिचालन जल्द शुरू करने की घोषणा की. पढ़ें पूरी खबर..

दरभंगा: बिहार में पेट्रोल-डीजल के वाहनों की वजह से बढ़ते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए सरकार सीएनजी बसों (CNG Bus) का परिचालन कर रही है. ऐसे में अब सीएनजी बसों का परिचालन (Operation Of CNG Buses) दरभंगा प्रमंडल में भी शुरू किया जाएगा. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक श्याम किशोर ने दरभंगा में इसकी घोषणा की.

यह भी पढ़ें - 30 सितंबर के बाद नहीं चलेंगी डीजल ऑटो, चालकों को सरकार से डेडलाइन बढ़ाने का इंतजार

श्याम किशोर शुक्रवार को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर दरभंगा बस स्टैंड (Darbhanga bus stand) का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जहां बस स्टैंड पर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक और कर्मचारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान श्याम किशोर ने कहा कि दरभंगा से उनका काफी पुराना नाता रहा है. उन्होंने कहा कि दरभंगा में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के विकास के लिए वे आगे बढ़कर काम करेंगे और यहां से जल्द ही कई नयी सेवाएं शुरू की जाएंगी.

देखें वीडियो

वहीं, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सदानंद झा ने कहा कि परिवहन निगम के प्रशासक श्याम किशोर ने घोषणा की है कि दरभंगा प्रमंडल में जल्द ही सीएनजी बसों का परिचालन शुरू होगा. इसके लिए यहां गेल की ओर से सीएनजी रिफिलिंग प्लांट लगाया जाएगा.

सदानंद झा ने कहा कि पटना से मुजफ्फरपुर होते हुए दरभंगा तक चल रही इलेक्ट्रिक बस का विस्तार जयनगर तक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दरभंगा में भी इलेक्ट्रिक बस का चार्जिंग स्टेशन बनाया जा रहा है. इसके अलावा दरभंगा प्रमंडल को 17 नयी बसें मिली हैं. जिन्हें दरभंगा और मधुबनी जिले के विभिन्न रूटों पर चलाया जाएगा.

यह भी पढ़ें - अब एक PASS से पटना के पर्यटन स्थलों का होगा दीदार, एक दिन में इतनी बार कर सकते हैं यात्रा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.