भारत बंद: किसानों ने दरभंगा में रोकी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, ट्रैक जाम कर किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Sep 27, 2021, 11:12 AM IST

Updated : Sep 27, 2021, 11:31 AM IST

प्रदर्शन

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. बिहार में महागठबंधन के नेताओं ने किसानों को समर्थन किया है. दरभंगा में संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रोककर किसानों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया.

दरभंगा: तीन कृषि कानून (Three Agricultural Laws) के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन (Farmers Protest) जारी है. आज किसान संगठनों ने भारत बंद (Bharat Bandh) का आह्वान किया है. राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में महागठबंधन के नेता और किसान संगठन के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसका खासा असर दरभंगा में भी देखने को मिल रहा है. वहीं, दरभंगा में आज किसानों ने संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रोक दिया और रेलवे ट्रैक जामकर तीनों कृषि कानून को वापस लेने के लिए प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में भारत बंद का असर, RJD ने NH 28 और 57 को किया जाम

तीन कृषि कानून को वापस लेने और बढ़ती महंगाई को लेकर किये गये भारत बंद का असर सुबह से ही दरभंगा में देखने को मिला. किसानों के साथ महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ताओं ने संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में झंडे एवं बैनर लेकर रेलवे ट्रैक पर जमा हो गए और ट्रैक को जाम कर दिया. जिससे संपर्क क्रांति एक्सप्रेस करीब 20 मिनट तक रुकी रही. ट्रैक जाम होने की वजह से कई ट्रेनों के आवागमन पर भी असर पड़ा, इस दौरान लोगों ने तीनों कृषि कानून वापस लेने, किसानों को मुआवजा दिए जाने और बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने की मांग की.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- भोजपुर में भारत-बंद का व्यापक असर, आरा-पटना मुख्य मार्ग NH-30 जाम

इस दौरान अखिल भारतीय किसान सभा के दरभंगा जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि किसान आंदोलन के 9 महीने पूरे हो चुके हैं. आज भगत सिंह का शहादत दिवस है. इस अवसर पर किसानों भारत बंद का आह्वान किया है. हमने बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रोक दिया है. उन्होंने कहा कि हमलोग आज सड़क पर भी यातायात को रोक रहे हैं और चक्का जाम कर रहे हैं. दरभंगा में आज बाजार और दुकानें बंद हैं. सरकारी कार्यालयों भी बंद है. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार तीनों कृषि कानून वापस नहीं लेती, किसानों को मुआवजा नहीं मिलता और महंगाई पर रोक नहीं लगती तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

Last Updated :Sep 27, 2021, 11:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.