Darbhanga Crime: 5 करोड़ का चूना लगाकर फरार बंटी-बबली को दरभंगा पुलिस ने दिल्ली से दबोचा

author img

By

Published : May 16, 2023, 10:26 PM IST

2 Arrested from Delhi over Fraud of 5 crores in Darbhanga

दरभंगा में 5 करोड़ की ठगी कर लोगों को चूना लगाने वाली बंटी बबली को पुलिस ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से दिल्ली में गिरफ्तार किया है. दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार ने इनकी गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए थे. पढ़ें पूरी खबर-

दरभंगा : दिल्ली पुलिस और दरभंगा पुलिस की मदद से 5 करोड़ की ठगी मामले में फरार चल रहे बंटी-बबली को गिरफ्तार किया है. स्वर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा यहां के लोगों के पांच करोड़ रुपए जमाकर्ता से ठगी कर फरार हो गए थे. जिसके बाद एसएसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर सिटी एसपी सागर कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई और आरिपोयं को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें-Nitish On Bageshwar Baba : 'नया नामकरण संभव नहीं'.. हिन्दू राष्ट्र बनाने के बयान पर सीएम नीतीश


2020 में दर्ज हुआ था केस: सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के रत्नोपट्टी के रहने वाले रंजीत पासवान ने साल 2020 में नगर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज हुआ था. आवेदन में उन्होंने बताया था कि कंपनी के द्वारा अधिक ब्याज का प्रलोभन देकर जिले के लोगों से करोड़ से अधिक की राशि ली गई. जब लोगों को भुगतान का समय आया तो कंपनी की तरफ से तरह-तरह का बहाना बनाया गया. एक दिन सभी कर्मी ऑफिस बंद कर फरार हो गए.

''गिरफ्तार आरोपित मुजफ्फरपुर जिला के मनिहारी थाना क्षेत्र के मोरनिष्फ गांव निवासी राम चौधरी के पुत्र सोनू कुमार चौधरी तथा स्वर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष की अनिल चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी जो उसी गांव की रहने वाली हैं. दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. इन लोगों के पास से कंपनी से संबंधित 26 फाइल, विभिन्न बैंकों के 36 चेक बुक, एक लैपटॉप, हार्ड डिस्क 4 पीस, 26 पीस मोहर सहित कई कागजात जप्त किए गए.''- अमित कुमार, एसडीपीओ, सदर

4 से 5 करोड़ की हुई थी ठगी: एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कि स्वर्ण इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का मुख्य कार्यालय मुजफ्फरपुर जिला के नगर थाना क्षेत्र के अघोरिया बाजार साहू मार्केट में था. कंपनी के अध्यक्ष अनील कुमार चौधरी, सुनीता चौधरी, मुकेश कुमार, सोनू कुमार एवं अन्य के द्वारा कंपनी खोला गया. जिसमें ग्राहकों से कंपनी में खाता खुलवाकर पैसा जमा करवाना था. वर्ष 2018-19 में अभिकर्ताओं द्वारा तकरीबन जमा की गई 4-5 करोड़ रुपया ठगी कर दरभंगा स्थित शाखा से कंपनी के अध्यक्ष अनील कुमार चौधरी सहीत सभी अभियुक्त फरार हो गये.

''न्यायालय द्वारा जारी आदेश के आलोक में गठित टास्क फोर्स के द्वारा इस कांड के फरार अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए मुजफरपुर सहित कई जगहों पर छापामारी की गई. अभियुक्तों के दिल्ली स्थित पालम गाँव, थाना के महाबीर इनक्लेब एरिया में पाया गया. जिसके आधार पर टास्क फोर्स ने 8 मई 23 को दिल्ली पहुंच कर फरार अभियुक्तों को पालम गाँव थाना से डाबरी थाना तथा अंत में इद्रपुरी थाना के बुद्ध नगर कॉलोनी से इस कांड में मुख्य आरोपी सुनीता चौधरी एवं सोनु कुमार को गिरफ्फतार कर लिया.''- अमित कुमार, एसडीपीओ, सदर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.