पाटलिपुत्र : फुलवारीशरीफ की जनता मौजूदा सांसद से हैं खफा

author img

By

Published : May 14, 2019, 9:01 AM IST

पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र मे 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिसमें दानापुर, फुलवारी, विक्रम, मनेर, पालिगंज और मसौढी हैं. फुलवारी शरीफ मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र है.

पटनाः लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में बिहार में आठ सीटों पर चुनाव होना है. जिसमें से पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र भी एक है. इस ससंदीय क्षेत्र के लोगों से उनकी समस्या और चुनावी मुद्दे जानने ईटीवी भारत की टीम फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र पहुंची.

फुलवारीशरीफ में अधिकांश लोग वर्तमान सांसद से नाराज नजर आए. लोगों का कहना है कि वादे तो कई हुए लेकिन उन पर काम नहीं किया गया. इस इलाके की सबसे बड़ी समस्या पक्की नालियां और सड़क नहीं होना है. ये समस्या तो खत्म नहीं हुई केवल आश्वासन ही मिलते रहे. बता दें कि यहां से मौजूदा सांसद रामकृपाल यादव है जो एनडीए के उम्मीदवार हैं.

election
नाली और सड़क मुख्य समस्या

कोई भी हो पार्टी, विकास ही मुद्दा
स्थानीय लोगों ने साफ कहा है कि उम्मीदवार चाहे जिस दल से हो वह क्षेत्र में काम करे इसी सोच के साथ वे वोट करेंगे. जो नेता विकास की बात करेगा वोट उसी के नाम होगा.

इलाके के लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी सबका साथ सबके विकास की बात करते हैं लेकिन इस क्षेत्र में सरकार के उदासीन रवैये से यह पुरा इलाका नरक में तब्दील है. नाला और सड़क नहीं होने से बरसात में पूरा क्षेत्र तालाब बन जाता है. इससे यहां के लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पडता है.

फुलवारी शरीफ

मुस्लिम बहुल क्षेत्र
फुलवारी शरीफ में मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी तादाद में रहते हैं. इस इलाके के लोगों का यह भी आरोप है कि मौजूदा सांसद यहां आकर भी नहीं देखते. उनका कहना है कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण यहां की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जाता.

फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के आकंड़े
1 जनवरी 2018 जनगणना के अनुसार :-

  • पुरुष मतदाताओं कि संख्या:-183701
  • महिला मतदाताओं कि संख्या:-161585
  • थर्ड जेंडर:-10

1 जनवरी 2019 में मतदाताओं की संख्या

  • पुरुष:-183425,
  • महिला:-161341
  • थर्ड जेंडर:-10

फुलवारी विधानसभा के बडे चुनावी मुद्दे:--
*ग्रामीण इलाकों में नहर में पानी नहीं आने से किसानों को पटवन की समस्या.
*कृषि उत्पादकों कि बिक्री बाजार और उचित मूल्य का नहीं मिलना.
* कई जगहों पर सड़क और नाले की समस्या.

सातवें चरण के चुनाव में पटना साहेब, नालंदा, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, जहानाबाद और काराकाट लोकसभा क्षेत्र के लिए19 मई को मतदान होंगे.

Intro:पाटलिपुत्र लोकसभा चुनाव-2019

पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र मे छह विधानसभा आता है, जिसमें दानापुर, फुलवारी, बिक्रम,मनेर,पालिगंज,मसौढी है

आज फुलवारी विधानसभा क्षेत्र में ईटीवी भारत कि टीम पहूंची है,और लोकसभा चुनाव को लेकर स्थानीय मुद्दे, समस्याओं पर चर्चा कि गई


Body:सुनीए सासंद महोदय अपने क्षेत्र कि लोगो कि बात:--


ईटीवी कि टीम आज फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के लोगो से उनकी समस्या और चुनाव का हाल जानकर उनके नब्ज टटोलने कि कोशिश कि गई, तो पता चला कि अधिकांश लोग वर्तमान सासंद से नाराज है,पिछले साल कई वादे कर गये थे लेकिन वापस आजतक क्षेत्र में नहीं आये,बताया जाता है कि विकास से महरूम रहा है यह क्षेत्र,स्थानीय समस्याओं पर सांसद से मिलकर कई बार लोगो ने अपनी बात रखी मगर अफसोस आशवासन के अलावा आज तक कुछ नहीं मिला, बहरहाल आपको बता दे कि वर्तमान मे यहां के सासंद रामकृपाल यादव है जो एनडीए के उम्मीदवार है,बहरहाल स्थानीय लोगो ने साफ कहा है कि उम्मीदवार चाहे जिस दल से हो मेरे क्षेत्र कि विकास कि बात करेगा सारा वोट उन्हे ही मिलेगा,हलांकी समस्याओं पर चर्चा के दौरान अपने सांसद पर खासा नाराजगी देखने को मिली है जहाँ लोगो ने यह भी आरोप लगाया कि विकास से महरूम कर रखे है,पीएम मोदी कि बातो कि चर्चा करते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास, लेकिन यहाँ इस क्षेत्र में उदासीन रवैया से यह पुरा इलाका नरक मे तब्दील है,नाला और सडक नहीं होने से बरसात मे पुरा इलाका तालाब मे तब्दील हो जाता है,और लोगो को बहुत परेशानियों का सामना करना पडता है



Conclusion:पाटलीपुत्र के फुलवारी विधानसभा में पहले एक आंकडे पर नजर डालते है

1 जनवरी 2018 मे
पुरुष मतदाताओं कि संख्या:-183701
महिला मतदाताओं कि संख्या:-161585
थर्ड जेंडर:-10


और अब 1 जनवरी 2019 में मतदाताओं कि संख्या

पुरुष:-183425,
महिला:-161341
थर्ड जेंडर:-10
फुलवारी विधानसभा के बडे चुनावी मुद्दे:--
*ग्रामीण इलाकों में नहर में पानी नही आने से किसानों को पटवन की समस्या
*कृषि उत्पादको कि बिक्री बाजार और उचित मूल्य का नहीं मिलना
* कई जगहो पर सडक और नाला कि समस्या


स्थानीय लोगो से वन टू वन

शशि तुलस्यान, संवाददाता, पटना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.