बक्सर कोर्ट परिसर में महिला की मौत, थोड़ी देर पहले ही मिली थी जमानत

author img

By

Published : Sep 28, 2022, 7:55 AM IST

जमानत मिलने के बाद कोर्ट परिसर में महिला की मौत

मारपीट के मामले में जमानत लेने के लिए बक्सर सिविल कोर्ट (Buxar Civil Court) पहुंची 72 बर्षीय महिला की बेल मिलने के कुछ ही देर बाद कोर्ट परिसर में मौत हो गई. जिसके बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई.

बक्सर: बिहार के बक्सर कोर्ट परिसर में महिला की मौत (Woman dies in Buxar Court Premises) हो गई. मारपीट के पुराने मुकदमे में जमानत लेने के लिए बक्सर व्यवहार न्यायालय में पहुंची 72 वर्षीय वृद्ध महिला भगमनिया देवी ने मंगलवार को न्यायालय परिसर में ही दम तोड़ दिया. जिसके बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई. अधिवक्ताओं ने इस बात की जानकारी न्यायायिक मजिस्ट्रेट को दी, जिसके बाद शव वाहन को बुलाकर शव को चरित्रवन श्मशान घाट भिजवाया गया.

ये भी पढ़ें: बक्सर सिविल कोर्ट परिसर में जिंदा कारतूस और पिस्टल के साथ दबोचे गए 2 बदमाश

जमानत मिलने के बाद कोर्ट परिसर में महिला की मौत: इस संबंध में जानकारी देते हुए अधिवक्ता धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक महिला की पहचान रामजी चौधरी की पत्नी भगमनिया देवी के रूप में हुई है. वह धनसोई थाना के बरहुतिया गांव की रहने वाली थी. वर्ष 2009 से एक मारपीट का मामला लंबित था. उसी में जमानत के लिए सीजेएम के न्यायालय में आई थी. जहां उन्हें जमानत भी मिल गई. जिसके बाद वह वहां से बाहर आने के बाद एक जगह बैठ गई और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई.

बताया जाता है कि भगमनिया देवी का स्वास्थ्य ठीक नहीं था. यही वजह है कि उसने कोर्ट परिसर में दम तोड़ दिया. वहीं विधिक सेवा प्राधिकार की सहायता से शव को श्मशान भेज दिया गया. यह घटना पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: नेपालीनगर में अतिक्रमण हटाने के मामलें पर पटना हाईकोर्ट में 3 नवंबर तक के लिए सुनावाई टली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.