प्रेमिका को पाने के लिए 10 साल में करवा दी 3 बार शादी 2 तलाक, अब शीतल पूछ रही- मैं कहां जाऊं

author img

By

Published : Feb 19, 2022, 5:33 PM IST

पीड़ित महिला शीतल

बिहार के बक्सर से लव, शादी और फिर बच्चे होने के बाद धोखे का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. 15 साल की लव स्टोरी में प्रेमिका को मजबूरन तीन शादियां (Girlfriend three marriages in 15 years of love story) करनी पड़ी. उन शादियों को तोड़ने के लिए उसका प्रेमी खुद तलाक करवाता था. फिर खुद शादी कर ली. अब शीतल न्याय की गुहार लगा रही है. पढ़ें पूरी लवस्टोरी...

बक्सर: जिले के नगर थाना क्षेत्र के अमला टोली मोहल्ले से लव, शादी, बच्चा और फिर धोखा (Love marriage And Dhokha in buxar) का अजीबो गरीब मामला सामने आया. एक विवाहिता अपने तीन साल के बच्चे के साथ ससुराल की चौखट पर धरने पर बैठ गई. ससुराल वाले घर से फरार हैं. इधर, धरना पर बैठी महिला ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए आत्मदाह करने की धमकी दे दी.

इसे भी पढ़ें- दुल्हन की विदाई कराने आया युवक उसका आशिक निकला... कह रहा था 'जल्दी कीजिए, मुहूर्त निकल रहा'

इस महिला की लव स्टोरी सुन दंग रह जाएंगे आप

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस महिला को काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया लेकिन महिला मानने को तैयार नहीं हुई. यह ड्रामा (Wife drama to live with husband In Buxar) दिनभर चलता रहा. इधर, ससुराल वाले ना तो खुद घर आए और ना ही महिला को घर में प्रवेश की अनुमति दी. महिला जिद पर अड़ी थी घर पर उसका भी अधिकार है, लिहाजा वो अपने घर जाएगी. महिला ने पुलिसकर्मियों पर भी सांठ-गांठ के आरोप लगाए.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया प्रेमी, पकड़े जाने पर कुछ ऐसा हुआ हाल

इसकी सूचना जब सदर एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा को हुई तो वे भी मौके पर पहुंचे और महिला को न्याय दिलाने का भरोसा दिया. इसके बाद महिला वहां से हटने और फिलहाल किराए के मकान में रहने को राजी हुई है. थानाध्यक्ष नीतू प्रिया ने बताया कि महिला के पति व ससुराल के परिजनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. परिजन महिला को घर में रखने को तैयार नहीं हैं. अब ऐसी स्थिति में न्यायालय से आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए वारंट निर्गत करने का अनुरोध किया जाएगा. उसके बाद भी पति तथा ससुराल वालों ने बात नहीं मानी तो न्यायालय के आदेशानुसार कुर्की-जब्ती का आदेश प्राप्त कर घर की संपत्ति कुर्क की जाएगी.

दरअसल, ठठेरी बाजार मोहल्ला निवासी प्रहलाद वर्मा की पुत्री शीतल वर्मा को साल 2007 में अमला टोली निवासी दिवाकर वर्मा के पुत्र विशाल वर्मा के साथ प्यार हुआ था. बात शादी तक पहुंची लेकिन विशाल के परिवार इस रिश्ते को मंजूर नहीं कर रहे थे. इस बीच शीतल के पिता ने उसकी शादी वर्ष 2011 में दिल्ली निवासी चंदन वर्मा के साथ कर दी. शादी के बाद भी प्रेमी विशाल वर्मा उसे तंग करता रहा. जब शीतल नहीं मानी तो उसके साथ बिताए पल की निजी तस्वीरें उसके पति चंदन को भेज दिया. और फिर दोनों का तलाक हो गया.

बाद में शीतल अपने मायके लौट आई, जहां विशाल और शीतल फिर आपस में मुलाकात करने लगे. इसी बीच विशाल ने शीतल से यह कहा कि उसकी भी शादी हो चुकी है. फिर उसने शीतल की शादी जम्मू-कश्मीर निवासी सतीश कुमार के साथ करा दी. लेकिन, विशाल ने सतीश को भी वो तस्वीरें दिखा दी, जिसके बाद शीतल को फिर से उसके नए पति ने तलाक दे दिया.

दूसरी शादी से शीतल को एक बच्चा भी हुआ. अभी वह बच्चा 3 साल का है. उसे लेकर वो बक्सर चली आई, लेकिन अब उसके घर वालों ने भी उसे सहारा नहीं दिया. बेबस शीतल ने एक बार फिर विशाल से मदद मांगी और उसकी मदद से कोइरपुरवा मोहल्ले में किराए के एक मकान में अपने पुत्र के साथ रहने लगी.

कहानी में अब एक ट्विस्ट आता है. फिर से शीतल और विशाल करीब आने लगे थे. इस बीच विशाल ने बताया कि उसने झूठ बोला था कि उसकी शादी हो गई है. उसने अब तक शादी नहीं की है. फिर शीतल ने विशाल के साथ अपने रिश्ते को कानून रूप देने का दबाव बनाया जिसके बाद विशाल वर्मा ने पिछले सााल 26 अप्रैल को शीतल के साथ गया जिले के मंगलागौरी मंदिर में शादी रचा ली. शादी का शपथ पत्र भी बनवाया जिसमें उसने बच्चे के साथ उसे स्वीकार किया. फिर बक्सर के कोइरपुरवा मोहल्ले में किराए के मकान में दोनों रहने लगे.

इसे भी पढ़ें- बंद कमरे में भतीजे ने भर दी चाची की मांग, बोला- तुम सिर्फ मेरी हो...

शीतल और विशाल साथ-साथ तो रह रहे थे लेकिन विशाल अक्सर ये कह रहा था कि इस रिश्ते को उसके परिवार वाले मानने को तैयार नहीं हैं. और कुछ दिनों के बाद विशाल शीतल और बच्चे को छोड़कर फरार हो गया. बेसहारा पीड़ित महिला ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई, लेकिन कई महीनों तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं होता देख अंततः उसने ससुराल की चौखट पर धरने पर बैठ गई. अब वो इंसाफ की गुहार लगा रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.