चोरी के मोबाइल वापस मिलने से लोगों में खुशी, पब्लिक बोली- Thank you Buxar Police

author img

By

Published : Oct 1, 2022, 9:15 AM IST

बक्सर पुलिस की मुहिम

बक्सर पुलिस की साइबर टीम (Buxar Police Return 775 Mobile) ने चोरी और खोये हुए कुल 775 मोबाइल नागरिकों को वापस किया है. इससे लोगों में काफी खुशी है. पढ़ें पूरी खबर..

बक्सर: बिहार की बक्सर पुलिस ने लोगों के 775 मोबाइल वापस किये (Buxar Police Return Mobile) हैं. बताया जाता है कि बक्सर पुलिस के प्रयास से शुक्रवार तक गुम हुए चोरी के सभी मोबाइल को बरामद किया गया है. जिसके बाद पुलिस ने कुल 107 लोगों को मोबाइल वितरित किये. इन सभी लोगों को एसपी कार्यालय में बुलाकर मोबाइल दिया गया है. पुलिस की इस मुहिम की लोगों ने दिल खोलकर सराहना की है.

भीड़ ने मोबाइल चोरी के आरोप में किशोर पर कर दी थप्पड़ों की बरसात, Video वायरल

दरअसल, बक्सर पुलिस ने जिले के लोगों को एसपी कार्यालय में आमंत्रित कर बुलाया और उनके खोए हुए मोबाइल और छिनतई हुए मोबाइल लोगों को वापस किया गया है. बक्सर पुलिस के इस अभियान से शुक्रवार तक करीब 775 मोबाइल फोन बरामद कर लौटाई गई है. बताया जाता है कि यह मोबाइल फोन वितरण का यह छठवां चरण था.

कुल 775 मोबाईल वापस किये गये: इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि पिछले डेढ़ साल में करीब 1800 मोबाइल फोन के गुम होने या छिनतई के मामले मिले थे. जिसके बाद कुल 775 मोबाइल बरामद की गई. इस तरह से बीते 27 अप्रैल से मोबाइल वितरण का अभियान शुरु हुआ है. बताया कि जिले में सबसे पहली बार कुल 40 लोगों को मोबाइल फोन वापस दिया गया था.

स्थानीय लोगों का कहना है कि बक्सर पुलिस ने बेहतर कार्यशैली का उदाहरण पेश किया है. बक्सर पुलिस की साइबर सेल इकाई ने जिले में चोरी, गुम हुए और छिनैती किये गये मोबाइल फोन को तकनीकी दक्षता से बरामद करने में सफलता हासिल की है. इस अभियान के तहत बक्सर पुलिस की साइबर सेल ने गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन की ट्रैकिंग करती है और अगर मोबाईल चालू रहता है तो पुलिस उस लोकेशन का पता लगाकर उक्त व्यक्ति से संपर्क करने के बाद मोबाइल वापस लेकर कार्यालय लेकर आती है. फिर उसके मालिक को वापस लौटा सकती है.

'पिछले डेढ़ साल में करीब 1800 मोबाइल फोन के गुम होने या छिनतई के मामले मिले थे. जिसके बाद कुल 775 मोबाइल बरामद की गई. इस तरह से बीते 27 अप्रैल से मोबाइल वितरण का अभियान शुरु हुआ है'.- नीरज कुमार सिंह, एसपी बक्सर

चोरी का Live वीडियो.. देखिए किस तरह से पॉकेट से मोबाइल किया गायब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.