बक्सर में संदेहास्पद परिस्थितियों में मजदूर की मौत, कमरे से शव बरामद

author img

By

Published : Oct 2, 2022, 4:59 PM IST

laborer died under suspicious circumstances

बक्सर में कमरे से मजदूर का शव बरामद (अead body recovered from room in Buxar) हुआ है. चेहरे पर जख्म के निशान और कमरे में खून के धब्बे मिलने के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है. हालांकि कमरा अंदर से बंद था.

बक्सर: बिहार के बक्सर में संदेहास्पद परिस्थितियों में मजदूर की मौत (laborer died under suspicious circumstances) हो गई. उसका शव कमरे से बरामद हुआ है. उसके मुंह पर जख्म के निशान हैं और कमरे में कई जगहों पर खून के धब्बे पाए गए हैं. परिजनों से मिली सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक पुलिस मौत की असल वजह नहीं बता पाई है.

ये भी पढ़ें: बक्सर में दहेज के लिए जलाई गई महिला की मौत, बनारस में चल रहा था इलाज

संदेहास्पद परिस्थितियों में मजदूर की मौत: बताया जाता है कि मृतक छट्ठू राम मजदूरी का काम करता था. उसकी पत्नी पुराना सदर अस्पताल में कार्यरत है. रोज की तरह रविवार को भी वह पत्नी को छोड़ने के लिए सुबह चार बजे अस्पताल गया और वहां से लौटकर घर आ गया. कुछ घंटे बाद झोपड़ीनुमा घर में वह मृत पाया गया. वह औंधे मुंह गिरा हुआ था और मुंह पर जख्म का निशान था. घर का दरवाजा नहीं खुलने पर छप्पर के रास्ते उसके परिजनों ने कमरे में प्रवेश कर उसका शव देखा और बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी.

कुछ दिन पहले हुआ था झगड़ा: परिजनों के मुताबिक कुछ दिन पहले मृतक छट्ठु का किसी के साथ झगड़ा हुआ था. जिसको लेकर आदेश जताया जा रहा है कि बदले की भावना से किसी ने उसकी हत्या कर दी है. हालांकि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि कमरे के अंदर खून का धब्बा और चेहरे पर गहरे जख्म का निशान कैसे बन गया. यही कारण है कि पुलिस भी इसे नेचुरल डेथ नहीं मान रही है.

"छट्ठू राम की मृत्यु संदेहास्पद परिस्थितियों में हो गई है. जिन परिस्थितियों में शव बरामद किया गया है, उसे देखने के बाद यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि मृत्यु कैसे हुई है? फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है"- दिनेश कुमार मालाकार, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें: बक्सर SP ने दाे दागी थाना प्रभारियों को दी क्लीन चिट, फैसले को RTI एक्टिविस्ट देंगे हाईकोर्ट में चुनौती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.