बक्सर में बहुचर्चित शिक्षक हत्याकांड का खुलासा, जेल से रची गई थी हत्या की साजिश

author img

By

Published : Apr 28, 2022, 10:20 AM IST

शिक्षक हत्याकांड का खुलासा

बक्सर में बहुचर्चित शिक्षक हत्याकांड का खुलासा (Teacher Murder Case Disclosure) पुलिस ने कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में अलग अलग थाना क्षेत्र से कुल आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार भी बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह (SP Neeraj Kumar Singh) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना की जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर..

बक्सर: बिहार के बक्सर (Crime In Buxar) में बीते दिनों अपराधियों ने एक शिक्षक की दिनदहाड़े हत्या (Teacher Murder Case In Buxar) कर दी थी. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. बक्सर पुलिस ने बहुचर्चित शिक्षक हत्याकांड मामले में ने अलग-अलग इलाकों से आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन बदमाशों ने पास से अवैध हथियार भी बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-बक्सर में बेलगाम हुए अपराधी, बीच सड़क पर शिक्षक को मारी गोली

19 अप्रैल को अपराधियों ने की थी शिक्षक की हत्या: बतातें चलें कि बीते 19 अप्रैल को मुफस्सिल थानांतर्गत जगदीशपुर गांव में विद्यालय जाते समय शिक्षक सरोज कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्यारों कितने बेखौफ थे, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिस समय शिक्षक को गोली मारी गई, उस समय बिहार विधानसभा अध्यक्ष बक्सर शहर में ही मौजूद थे. वे जिले के वरीय अधिकारियों के साथ एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे.

जांच के लिए एसआईटी का गठन: दिन दहाड़े हुए इस हत्याकांड से पुलिस सकते में थी और इसे एक चुनौती के रूप स्वीकार कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर अनुसंधान शुरू किया गया. इस टीम में प्रशिक्षु डीएसपी अमरनाथ, इंस्पेक्टर मनोज सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार, इटाढ़ी थानाध्यक्ष राहुल कुमार, डीआईयू प्रभारी आलोक कुमार, राजेश मालाकार, रंजीत कुमार, लालबाबू सिंह,सोनू कुमार, शशि कुमार, रवि पान्डेय सहित कई पुलिस के जवान शामिल किए गए.

जेल में रची गई थी हत्या की साजिश: पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि जांच के क्रम में पता चला कि शिक्षक सरोज की हत्या की साजिश जेल से रची गई थी. जिसमें संलिप्त कुल आठ अपराधकर्मियों को विभिन्न क्षेत्रों से हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं हत्या में प्रयुक्त लाल रंग की बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है. गिरफ्तार अपराधियों में नीरज यादव, नीरज कुमार सिंह, संग्राम सिंह, राजू यादव, नीतीश कुमार, सूरज कुमार, रौशन कुमार, ददन यादव के नाम शामिल है.

जमीन को लेेकर चल रहा दो गुटों में विवाद: जानकारी के मुताबिक जमीनी विवाद में दोनों पक्षों की तरफ से एक-एक हत्याओं को अंजाम दिया गया था, जिनमें एक पक्ष की तरफ से खूंटी यादव और दूसरे पक्ष के चितरंजन सिंह की हत्या अपराधियों द्वारा कर दी गयी थी, जिनमें दोनों पक्षों के आरोपी अभी जेल में बंद है. खूंटी यादव के पुत्र यशवंत यादव उर्फ बड़क यादव द्वारा चितरंजन सिंह के परिवारवालों को उनके पक्ष में गवाही देने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन उनलोगों के द्वारा धमकी को नजर अंदाज कर दिया गया. जिससे बौखलाकर बड़क यादव ने जेल के अंदर ही अपने साथियों से मिल शिक्षक सरोज कुशवाहा की हत्या की साजिश रच डाली. जिसके बाद अपराधियों ने शिक्षक की हत्या कर दी.

आरोपियों को भेजा गया जेल: इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बक्सर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम के नेतृत्व में बारह सदस्यीय टीम गठित कर इस हत्याकांड का अनुसंधान शुरू किया. पुलिस ने हर पहलुओं को बारीकियों से खंगालते हुए इस हत्याकांड में शामिल विभिन्न आठ आरोपियों को अलग-अलग थानाक्षेत्रों से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से चार देशी पिस्टल, 12 गोली, एक बाइक और 6 मोबाइल बरामद किया. सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन धाराए बक्सर और हजारीबाग थानों में दर्ज है. पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-नोएडा में सिवान के युवक की हत्‍या, परिवार की मांग- दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.