बिहार को एक और मेडिकल कॉलेज की सौगात, स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र का जताया आभार

author img

By

Published : Sep 16, 2021, 7:16 PM IST

बिहार

बिहार को एक और मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल गई है. केंद्र सरकार ने सालों पहले पटना जिले के बिहटा में बने ईएसआई मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल को स्वीकृति दे दी है. जिसकी जानकारी बक्सर पहुंचने के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Minister Mangal Pandey) ने दी. पढ़ें रिपोर्ट..

बक्सर: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Minister Mangal Pandey) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय श्रम संसाधन मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि पटना जिले के बिहटा में सालों से ईएसआई मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल बनकर तैयार था, जिसकी गुरुवार को स्वीकृति मिल गई. राज्य को एक और मेडिकल कॉलेज (Medical College) की सौगात देने के लिए उन्होंने बिहार वासियों की तरफ से प्रधानमंत्री का आभार जताया.

ये भी पढ़ें- महीने के अंत तक साढ़े 5 करोड़ से ज्यादा लोग होंगे वैक्सीनेट: मंगल पांडे

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे थे. इस दौरान बक्सर सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी और राजपुर कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम भी मौजूद रहे. बैठक के दौरान जिले में बाढ़ से हुए नुकसान की रिपोर्ट जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मंत्री के सामने रखा गया. जिले के प्रभारी मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बक्सर के 56 पंचायत की 7 हजार 500 हेक्टेयर भूमि बाढ़ से प्रभावित हुई है. अभी भी कुछ अन्य गांवों का सर्वे करना बाकी रह गया है.

''जिला अधिकारी को ये निर्देश दिया गया है कि जल्द ही उन गांवों का सर्वे कराकर राज्य सरकार को रिपोर्ट उपलब्ध कराए. साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा अब तक बाढ़ से प्रभावित होने वाले जिन 7 हजार 476 परिवारों को चिन्हित किया गया है, उनके खाते में 1 सप्ताह के अंदर 6000 रुपए देने का निर्देश दिया है.''- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार

देखें रिपोर्ट


ये भी पढ़ें- CM नीतीश बोले- 'PM मोदी के जन्मदिन के मौके पर बिहार में होगा मेगा वैक्सीनेशन'

वहीं, उन्होंने कोरोना टीकाकरण को लेकर कहा कि अब तक 52% लोगों को कोरोना का पहला डोज दिया जा चुका है, जबकि 20% लोग सेकंड डोज ले चुके हैं. 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर कल पूरे बिहार में कोरोना का विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा और 30 लाख लोगों को एक दिन में कोरोना का टीका लगाकर अब तक के सभी रिकॉर्ड को तोड़ा जाएगा. इसके तहत बक्सर जिले में भी 75 हजार लोगों को कोरोना का टीका देने का लक्ष्य रखा गया है.

गौरतलब है कि एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को जल्द से जल्द बाढ़ से प्रभावित होने वाली फसल और मकान का सर्वे कर पूरी रिपोर्ट राज्य सरकार को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है, जिसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारी अपने-अपने प्रखंड में आंकड़ा जुटाने में लग गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.