मंदिर नहीं.. बक्सर के ऐतिहासिक किला स्थित बारूद घर की हुई सफाई, अफवाह ना फैलाएं: ADJ बक्सर

author img

By

Published : Jan 13, 2022, 3:46 PM IST

Bhairav Temple Cleaning in Buxar

जिस मंदिर की सफाई की बात की जा रही है, क्या वह इतना बड़ा है कि उसकी 4 घंटे तक सफाई की जाए. क्या साफ करने के लिए मंदिर गंदा भी था. भैरव मंदिर की सफाई ( Bhairav Temple Cleaning in Buxar) की खबर पूर्ण रूप से भ्रामक है. यह कहना है अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव धर्मेंद्र कुमार तिवारी का..

बक्सर: जिले में न्यायाधीशों एवं न्यायिक कर्मियों द्वारा भैरव मंदिर की साफ सफाई करने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. अब न्यायाधीश के द्वारा इसका पूरी तरह से खंडन किया गया है. डालसा सचिव सह अपर एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार तिवारी (ADJ Dharmendra Kumar Tiwari) ने कहा कि, न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा मंदिर की सफाई की गई, मीडिया में चल रही ये खबर भ्रामक है, गलत है.

यह भी पढ़ें- विष्णुपद मंदिर और अक्षयवट में लगाये गये 5 ग्रीन कंपोस्टर, मंदिर की सफाई के साथ होगा खाद निर्माण

डालसा सचिव ने कहा कि, न्यायिक कर्मियों की देखरेख में बक्सर के ऐतिहासिक किला स्थित बारूद घर ( barood ghar in buxar ) की सफाई की गई थी. पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बीते 25 दिसंबर को बक्सर आए थे तो, बक्सर किला में अवस्थित सर्किट हाउस और उसके बगल में स्थित मंदिर के दर्शन करने भी गए थे. तब वहां खड़े होकर उन्होंने मंदिर के पास ही स्थित बारूद घर और किला मैदान के बीच की गंदगी को साफ कराने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार को मौखिक निर्देश दिया था.

भैरव मंदिर की सफाई मामले पर एडीजे बक्सर

यह भी पढ़ें- मांझी ने राम के बाद कृष्ण के अस्तित्व को भी नकारा, BJP ने दी ये नसीहत

धर्मेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि, मुख्य न्यायधीश के आदेश का अनुपालन करते हुए नगर परिषद के सहयोग से विधिक सेवा प्राधिकार बक्सर की देखरेख मे सफाई अभियान जारी है. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव धर्मेंद्र कुमार तिवारी ने आगे कहा कि, मंदिर पर कोई साफ-सफाई नहीं की गयी. किला मैदान और बारूद घर के बीच जो गंदगी थी उसे साफ किया गया है.

साथ ही उन्होंने कहा कि, किसी ने मीडिया में गलत पत्र का हवाला देकर यह खबर प्रकाशित करवा दी कि, मंदिर की चार घंटे तक सफाई की गई. उन्होने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि, वहां जाकर देखा जाना चाहिए कि मंदिर इतना छोटा है कि उसकी सफाई में क्या चार घंटे लग सकता है? मंदिर नहीं ऐतिहासिक धरोहर की सफाई की गई.

इतना ही नहीं डालसा के सचिव ने आगे कहा कि, 5 दिसंबर से प्रारंभ यह सफाई कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा.हम नगर परिषद के साथ मिलकर सफाई का यह अभियान जारी रखेंगे. पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के निर्देशानुसार सर्किट हाउस और भैरव मंदिर के बीच में पसरी गंदगी तथा सर्किट हाउस में स्थित ऐतिहासिक बारूद घर की साफ सफाई नगर परिषद के द्वारा करवाई जा रही है. गौरतलब है कि, पिछले दिनों यह खबर मीडिया में चल रही थी कि न्यायाधीशों एवं न्यायिक कर्मियों ने मंदिर की सफाई की.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.