Republic Day: 250 मीटर लंबे तिरंगे के साथ निकाली तिरंगा यात्रा, झूमते नजर आए युवा

Republic Day: 250 मीटर लंबे तिरंगे के साथ निकाली तिरंगा यात्रा, झूमते नजर आए युवा
बक्सर में 25 जनवरी को भव्य तिरंगा यात्रा (tiranga yaatra in buxar) निकाली गई. इस दौरान देशभक्ति के नारों से गूंज उठा बक्सर शहर. वन्दे मातरम और भारत माता की जय घोष के साथ देशभक्ति के माहौल में सराबोर दिखा. तिरंगा यात्रा में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये हजारों लोग शामिल हुए. पढ़ें पूरी खबर..
बक्सर: बिहार के बक्सर में गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले 25 जनवरी को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. 250 मीटर लंबे इस तिरंगा यात्रा में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये हजारों लोग शामिल हुए. शहर के कमलदह पोखर से शुरू हुए तिरंगा यात्रा ज्योति चौक होते हुए सिंडिकेट गोलम्बर पहुंचा. भारत माता की जयकारों से गूंज उठा बक्सर. इस दौरान पूरा नगर वन्दे मातरम और भारत माता की जय घोष के साथ देशभक्ति के माहौल में सराबोर दिखा.
ये भी पढ़ें : Republic Day: 'कर्म ही धर्म है'.. दानापुर बिहार रेजिमेंट की वीर गाधा, करगिल युद्ध में शहीद हुए थे 19 जवान
हाथों में तिरंगा लिए झूमते नजर आए युवा : गणतन्त्र दिवस के पूर्व संध्या पर छात्र नेता गिट्टू तिवारी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. जिसमें हजारों स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावे शहर वासियों ने भाग लिया. शहर के कमलदह पोखर से शुरू हुई तिरंगा यात्रा में गजब का उत्साह दिखा. इस तिरंगा यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए. इस दौरान बज रहे देश भक्ति के गानों पर लोग हाथों में तिरंगा लिए झूमते नजर आए. तिरंगा यात्रा ज्योति चौक से होते हुए सिंडिकेट गोलम्बर पर पहुंच। इस दौरान भारत माता की जयकारा से पूरा शहर गूंज उठा.
अहमदाबाद से मिली थी प्रेरणा: इस तिरंगा यात्रा की नेतृत्व कर रहे छात्र नेता गिट्टू तिवारी ने बताया कि इस तिरंगा यात्रा का प्रेरणा उन्हें अहमदाबाद से मिली थी इसके आयोजन के पीछे का मुख्य उद्देश्य यही है कि हर वर्ग हर क्षेत्र के लोग एक भाव के साथ एक मंच पर आए. इसीलिए इस यात्रा को गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व 25 जनवरी को प्रत्येक साल निकाला जाता है. स्कूल के बच्चे हाथ में तिरंगा यात्रा में काफी उत्साहित दिखे. सभी देश भक्ति गीत गुनगुना रहे थे. सैकड़ों की संख्या में बच्चे स्कूल ड्रेस में पहने हुए थे.
