औरंगाबाद में तेज रफ्तार का कहर, NH 139 पर हाईवा से टकराकर बाइक सवार की मौत

author img

By

Published : Nov 14, 2022, 1:31 PM IST

बेलगाम हाईवा ने ली फिर एक युवक की जान

औरंगाबाद में बेलगाम हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत (road accident in aurangabad) हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर आरोपी हाईवा ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है.

औरंगाबाद: बिहार में रफ्तार के कहर (havoc of speed in bihar) के कारण एक और युवक की जान चली गई. ताजा मामला औरंगाबाद के एनएच 139 का है. जहां एक अनियंत्रित वाहन से टकराकर बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान शहर के टिकरी मुहल्ला निवासी मो. रऊफ अंसारी के 22 वर्षीय पुत्र मो. इकबाल उर्फ सोनू के रूप में हुई है. घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ की है.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में तेज रफ्तार का कहर. जीटी रोड पर महिला को अज्ञात वाहन ने रौंदा

युवक की सड़क हादसे में मौत: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक इकबाल अपने मौसी के घर उदयगंज से लौट रहा था. युवक शहर से 3 किलोमीटर पहले चतरा मोड़ के समीप पहुंचा ही था कि आगे आगे चल रहा एक हाईवा का टायर अचानक फट गया. इस दौरान हाईवा अनियंत्रित हो गया. जिसकी चपेट में आकर बाइक सवार युवक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हाईवा से टकराकर युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. बताया जाता है कि मृतक का शहर के ओवरब्रिज के पास ही नेशनल टेलर नाम का दुकान है. जिससे उसकी रोजी रोटी चलती थी. मृतक युवक का विवाह दो वर्ष पूर्व हुआ था.

मौके पर पहुंची पुलिस: घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस की टीम दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मौके से हाईवा चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया. जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पवई पंचायत के मुखिया भूषण प्रसाद, स्थानीय मो. चांद, दिनेश कुमार मेहता, बबलू प्रजापति समेत सैकड़ो लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. स्थानीय लोगों ने सड़क पर आए दिन दुर्घटना का विरोध करते हुए सुरक्षा व्यवस्था और स्पीड ब्रेकर की मांग की है.

"घटना की सूचना मिलने पर पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. जहां हाईवा चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया. जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया."- राजेश कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी




ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में सड़क हादसे में मछली व्यवसायी की मौत, तेज रफ्तार बाइक सवार ने मारी टक्कर


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.