बिहार के ऊर्जा क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए केंद्र कर रहा काम : आरके सिंह

author img

By

Published : Aug 20, 2021, 8:31 PM IST

union minister RK Singh

औरंगाबाद से बिहार के लिए अच्छी खबर है. जिले के नबीनगर एनपीजीसी (NPGC) परियोजना के 11.32 करोड़ रुपए से अधिक लागत से तैयार विभिन्न विकास परियोजनाओं का केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने उद्घाटन किया. पढ़ें पूरी खबर..

औरंगाबाद: केंद्रीय मंत्री आर के सिंह (R. K. Singh) औरंगाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 11.32 करोड़ रुपए से अधिक लागत से तैयार विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन किया. इस मौके पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जयसवाल, एमएलसी राजन कुमार सिंह, पूर्व मंत्री रामाधार सिंह, पूर्व विधायक भाजपा मनोज शर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें- एनपीजीसी से अब बिहार को मिलेगी 1120 मेगावाट बिजली

औरंगाबाद जिले के आठ प्रखंडों में 7.51 करोड़ की लागत से 17.45 किलोमीटर सड़क का निर्माण,42.7 लाख प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,1.38 करोड़ की लागत से कैंसर स्क्रीनिंग कैंप, 2 करोड़ की लागत से दिव्यांगजनों उपकरणों का वितरण भी किया गया.

देखें वीडियो

औरंगाबाद एनपीजीसी बिजली परियोजना में केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि दीनदयाल ग्राम विद्युत योजना के तहत 2 लाख 2 हजार करोड़ों की स्वीकृति मिली है. बिहार को 22 हजार करोड़ योजना की स्वीकृति दी गई है.

512 नए सब स्टेशन का निर्माण वहीं पुराने 450 सब स्टेशन को अपग्रेड किया गया है. बिहार में डेढ़ लाख किलोमीटर एलटी लाइन, 85 हजार किलोमीटर एचटी लाइन वहीं पूरे देश में साढ़े सात एचडी एलटी लाइन को दुरुस्त किया गया है.- आर के सिंह, केंद्रीय मंत्री

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पूरे देश में 6 लाख 85 हजार ट्रांसफॉर्मर बदले गए हैं जिसमें से सिर्फ बिहार में 85 हजार ट्रांसफॉर्मर बदले गए हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल पूरे देश में 22 घंटे बिजली उपलब्ध हो रही है. जल्द ही 24 घंटे बिजली की उपलब्धता की जाएगी.

पूरे देश में डेढ़ लाख किलोमीटर तक एग्रीकल्चर फिटर वहीं बिहार में 24 हजार किलोमीटर एग्रीकल्चर फिटर लगाया गया है. साथ ही आर के सिंह ने बताया कि एक नई योजना की 3000 करोड़ से शुरुआत की गई है.

पूरे देश में बिजली की डिमांड 2 लाख मेगावाट है वहीं मैक्सिमम क्षमता 3 लाख पचासी मेगावाट बिजली उपलब्ध है. अभी तक एक लाख 42 हजार ग्रिड की स्थापना हो चुकी है. मंत्री ने दावा किया कि बिजली के क्षेत्र में लेह लद्दाख तक हम पहुंच गए हैं और हर गांव को बिजली पहुंचायी जा रही है. साथ ही इस दौरान आर के सिंह ने इंटरनेशनल एनर्जी का दावा भी किया और कहा कि 18 महीने में 2 करोड़ 82 लाख घरों को बिजली कनेक्शन पहुंचाने में हम सक्षम रहे.

यह भी पढ़ें- NPGC पावर प्लांट में कंस्ट्रक्शन कार्य में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां

यह भी पढ़ें- बिजली परियोजना NPGC के निर्माण कार्य में जुटी कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन, मजदूरों ने किया हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.