पहले चरण में औरंगाबाद में मचा था उत्पात, तीसरे चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच बारुण प्रखंड में वोटिंग

author img

By

Published : Oct 8, 2021, 1:33 PM IST

Panchayat election in Aurangabad

बिहार के औरंगाबाद के बारुण प्रखंड में भी तीसरे चरण के तहत मतदान (Bihar Panchayat Election 2021) किया जा रहा है. चुनाव आयोग ने इस प्रखंड को संवेदनशील मानते हुए वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक रखा है. पढ़िए पूरी खबर..

औरंगाबाद: बिहार पंचायत चुनाव के तीसरे चरण (Panchayat Election Third Phase) के तहत औरंगाबाद (Panchayat Election In Aurangabad) के बारुण प्रखंड (Barun Block) में भी मतदान की प्रक्रिया जारी है. यहां कुल 15 पंचायतों में वोटिंग हो रही है, जिसके लिए 228 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.मतदान का समय सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक निर्धारित है. पहले चरण के मतदान के दौरान कई जगहों पर हिंसक झड़प की घटना होने के बाद प्रशासन ने इस बार सुरक्षा के और ज्यादा तगड़े इंतजाम किए हैं.

यह भी पढ़ें- औरंगाबाद में मतदान के दौरान हिंसक झड़प, 7 राउंड फायरिंग, DM-SP कर रहे कैंप

सुरक्षा की यदि बात करें तो 6 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था इस बार यहां लगाई गई है. जिसमे जोनल,सुपर जोनल,सब जोनल के साथ साथ स्टेटिक फोर्स की भी व्यवस्था की गई है, ताकि मतदान शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो सके. चुनाव आयोग इस प्रखंड को संवेदनशील मानते हुए वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से 3 बजे तक ही निर्धारित किया है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- तीसरे चरण में भी दिख रहा महिला वोटरों में उत्साह, बोले SP- गड़बड़ी करने वाले जाएंगे जेल

"विकास के मुद्दे पर हम सभी वोट डालने का मन बना चुके हैं. पहली बार वोट डालने आए हैं,बहुत अच्छा लग रहा है. जो हमारे क्षेत्र का विकास करेगा, इलाके के लिए काम करेगा, हम उसे ही अपना जनप्रतिनिधि चुनेंगे."- रोहित, मतदाता

फिलहाल बारुण प्रखंड के जोगिया बूथ संख्या 116 और 117 पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. शांतिपूर्ण मतदान को लेकर 16 जोनल,8 सुपर जोनल, 64 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 127 पीसीसीपी लगे हुए हैं. इससे पहले दो चरणों मे सम्पन्न हुए मतदान में ईवीएम की गड़बड़ी को देखते हुए, जिला प्रशासन ने बारुण में 44 मास्टर ट्रेनरों को लगाया है. मास्टर ट्रेनर ईवीएम में गड़बड़ी होने पर तुरंत उसकी मरम्मती करेंगे या फिर उसके बदल कर मतदान को सुचारू तरीके से सम्पन्न कराने में मदद करेंगे.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: EVM में 5 की जगह 3 ही उम्मीदवारों का था नाम, मची अफरा-तफरी

बता दें कि पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में बारुण प्रखंड की 15 पंचायतों के 228 बूथों पर मतदान हो रहा है. मतदान का समय सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक निर्धारित है. जो मतदाता तीन बजे तक कतार में खड़े हो जाएंगे वे अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे. एक लाख 31 हजार 788 मतदाता वोटिंग करेंगे. इनमें 61 हजार 80 महिला, 70 हजार 703 पुरुष एवं पांच थर्ड जेंडर हैं.

गौरतलब है कि तीसरे चरण में 30,38,427 पुरुष मतदाता और 27,59,756 महिला मतदाता व 196 अन्य मतदाताओं सहित कुल 57,98,379 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं. तृतीय चरण में कुल पदों की संख्या 23,128 है, जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 10240 पद, पंच के लिए 10240 पद, मुखिया के लिए 753 पद, पंचायत समिति सदस्य के लिए 1034 पद, ग्राम कचहरी सरपंच के लिए 753 और जिला परिषद सदस्य के लिए 108 पद हैं.

तृतीय चरण में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 81,616 है. इसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 46757, पंच पद के लिए 16464, मुखिया पद के लिए 6079, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 6706, ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 4458 और जिला परिषद सदस्य पद के लिए 1152 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. 38555 पुरुष प्रत्याशी और 43061 महिला प्रत्याशी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.