औरंगाबाद: 10 चरणों में होगा पंचायत का चुनाव, 16.5 लाख मतदाता करेंगे मतदान

author img

By

Published : Aug 25, 2021, 9:58 PM IST

औरंगाबाद

बिहार के अति नक्सल प्रभावित जिलों में शामिल औरंगाबाद में 10 चरणों में पंचायत चुनाव होगा. इसकी तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. पढ़ें पूरी खबर.

औरंगाबाद: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in Bihar) का बिगुल बज चुका है. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने प्रदेश में 11 चरणों में मतदान कराने की घोषणा की है. वहीं, औरंगाबाद जो कि अति नक्सल प्रभावित (Highly Naxal Affected) जिला है. प्रशासन चुनाव की तैयारी में जुट गया है. जहां 10 चरणों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे. जिले में 16.5 लाख मतदाता 2941 मतदान केंद्रों पर अपने मतों का प्रयोग करेंगे. कुल 6355 पदों के लिए चुनाव कराए जाएंगे. शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बिहार में 24 सितंबर से 12 दिसंबर तक 11 चरणों में पंचायत चुनाव, अधिसूचना जारी

डीएम सौरव जोरवाल (DM Saurav Jorwal) और एसपी कांतेश कुमार मिश्रा (SP Kantesh Kumar Mishra) ने संयुक्त रूप से कहा कि औरंगाबाद जिले के 11 प्रखंड में 10 चरणों में चुनाव कराया जाएगा. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर स्टैटिक फोर्स की तैनाती की जा रही है. नक्सल प्रभावित इलाकों में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए लगातार मतदाताओं को जागरूक और एरिया डोमिनेशन कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- दलगत नहीं बिहार पंचायत चुनाव, लेकिन हर दल लड़ रहा 'दंगल'

पहले चरण की वोटिंग 1 सितंबर से और अंतिम चरण की वोटिंग 8 दिसंबर अति नक्सल प्रभावित देव कुटुंबा में होगी. पंचायत के चुनाव में 16.5 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 6355 पदों के लिए कुल 2941 मतदान केंद्रों पर मतदान कराया जाएगा. इस बार 4 पदों जिसमें- जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य के लिए ईवीएम और सरपंच व पंच के लिए बैलट पेपर से मतदान होगा. नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों को चिह्नित कर अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.