ITI की परीक्षा देने जा रहे दो बाइक सवारों को हाईवा ने रौंदा, एक की मौत दूसरा घायल

author img

By

Published : Sep 13, 2021, 4:45 PM IST

औरंगाबाद में सड़क हादसा

औरंगाबाद में आईटीआई की परीक्षा देने जा रहे दो बाइक सवार को एक तेज रफ्तार हाईवा ने टक्कर मार दी. इस घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. पढ़ें पूरी खबर.

औरंगाबाद: बिहार (Bihar) के औरंगाबाद (Aurangabad) जिले में रफीगंज-गया पथ पर सिमवा गांव के पास एक तेज रफ्तार हाईवा ने दो बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में एक बाइक सवार की मौक पर ही मौत हो गयी. वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिये गुरारू स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया (Gaya) जहां से उसे गया रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:बिजली के पोल से सटे ट्रक में उतरा करंट, बच्चे ने छुआ तो मौके पर ही हो गई मौत

मृतक की पहचान चरकावा पंचायत के बद्दोपुर गांव निवासी अंबिका यादव के 22 वर्षीय पुत्र अवधेश यादव के रूप में की गयी है. जबकि घायल युवक की पहचान उसी गांव के रहने वाले कुशल पासवान के पुत्र दीपक पासवान के रूप में की गई है. मृतक और घायल युवक महाबोधी कॉलेज में आईटीआई की परीक्षा देने के लिये जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार हाईवा ने टक्कर मार दी. इस हादसे के बाद हाईवा चालक मौके से फरार हो गया.

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों को युवकों को गुरारू अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीण शव को लेकर घटनास्थल पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल है.

मृतक के बड़े भाई उपेंद्र यादव ने बताया गया कि दोनों महाबोधि कॉलेज में आईटीआई की परीक्षा देने जा रहे थे. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गये. मृतक के भाई ने बताया कि अवधेश की शादी तीन माह पूर्व ही हुई थी.

इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करवाकर जाम खत्म करवाया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. इस घटना के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी बबलू कुमार ने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार चार लाख रुपये और वाहन मालिक की ओर से साढ़े तीन लाख रुपये मृतक के परिजनों को दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:झाड़ फूंक से मृत युवक को जिंदा नहीं कर पाया ढोंगी ओझा... तो परिवार को श्रापित बता गांव से निकलवाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.