औरंगाबाद: तांत्रिक होने के आरोप में अधेड़ की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Oct 3, 2019, 12:06 AM IST

गिरफ्तार लोगों ने बताया कि सरयू भूत-भूतैया और ओझागुणी का खेल करता था. जिसकी वजह से गांव के लोग उससे परेशान रहते थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

औरंगाबाद: जिला के कुटुंबा थाना क्षेत्र के सांडा गांव में ओझा गुणी के आरोप में एक अधेड़ की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव को गांव की बोरिंग के पास फेंक दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

aurangabad
मृतक का पुत्र

बोंरिग के पास फेंका मिला शव
मृतक के बेटे ने बताया कि पिता मंगलवार शाम घर से पैसे लेकर निकले और खाना बाहर से खाकर आने की बात कही, लेकिन जब देर रात तक पिता घर वापस नहीं आए तो हमने खोजबीन शुरू की. कुछ देर बाद ग्रामीणों से सूचना मिली की पिता का शव गांव की बोंरिग के पास फेंका हुआ मिला है. इसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को घटना की सूचना दी.

ओझागुणी के आरोप में अधेड़ की हत्या

जांच में जुटी पुलिस
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. परिजनों के बयान के आधार पर हत्या की साजिश में शामिल होने के संदेह पर पुलिस ने अर्जुन मेहता और उमेश मेहता को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दोनों लोगों ने बताया कि सरयू भूत-भूतैया और ओझागुणी का खेल करता था. जिसकी वजह से गांव के लोग उससे परेशान रहते थे. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है, हालांकि फिलहाल इस मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

Intro:bh_au_04_ojha_ke_aarop_me_hatya_vis_byte_pkg_bh10003
एंकर :- औरंगाबाद जिला के कुटुंबा थाना क्षेत्र के सांडा गांव में ओझा गुनी आरोप में एक अधेड़ की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।


Body:v.o.1गौरतलब है कि औरंगाबाद में ओझा के आरोप में एक अधेड़ की हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है घटना कुटुंबा थाना क्षेत्र के संडा गांव की है परिजनों ने बताया कि मृतक 55 वर्षीय सरजू मेहता गांव के हैं नरेश राजवार के यहां खाना खाया गए थे और उसके बाद जो घर नहीं लौटे देर रात तक नहीं पहुंचने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की मगर उनका कोई पता नहीं चल रहा सका बाद में गांव के पास बोरिंग शव फेंकने हुआ है,इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी।
1.बाईट:- अक्षय कुमार ,मृतक के परिजन।


Conclusion:v.o.2 जानकारी मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंचकर पुलिस ने फिलहाल शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों के बयान के आधार पर अर्जुन मेहता उमेश मेहता को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, फिलहाल पुलिस कैमरे पर बोलने से परहेज कर रही है।
नोंट:-wrap वीडियो फोटो भेजे हैं एसपी का फाइल फोटो और वीडियो है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.