औरंगाबाद सदर अस्पताल में लगी आग, मरीजों में हड़कंप, आग पर किया गया काबू

author img

By

Published : Sep 20, 2022, 4:27 PM IST

सदर हॉस्पिटल में लगी आग

बिहार के औरंगाबाद सदर अस्पताल (Aurangabad Sadar Hospital) में तब कोहराम मच गया जब एक पंखे में शार्ट-सर्किट की वजह से आग लग गई. आग लगने से मरिज और अस्पताल कर्मी काफी घबरा गएं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद सदर अस्पताल (Fire In Aurangabad Sadar Hospital) के वार्ड नंबर 5 में शॉर्ट सर्किट से पंखे में आग लग गई. जिसके बाद मरीज और स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया. आग लगने के बाद वार्ड नंबर 5 में काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई.

पढ़ें-बेगूसराय सदर अस्पताल के शिशु वार्ड में लगी आग, परिजनों में मची अफरा-तफरी

आग पर पाया गया काबू: सदर अस्पताल में अग्निकांड के बाद इस मामले की सूचना आउटसोर्सिंग संचालक को दी गई. जिसके बाद अगलगी की सूचना मिलते ही आउटसोर्सिंग के कर्मी वहां पहुंचे और आग पर किसी तरह से काबू पाया गया. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. आग पर काबू पाने के बाद लोगों में शांती बहाल हो पाई.



पंखे में लगी आग: औरंगाबाद सदर अस्पताल के वार्ड नंबर 5 में लगा एक पंखा अचानक धू-धू कर जलने लगा. पंखे में लगी आग को देख मरीजों के बीच कोहराम मच गया. आग लगने की सूचना जैसे ही अन्य कर्मियों को लगी, उन्होंने अपने स्तर से किसी तरह दीवार पर लगे पंखे को वहां से हटाया. जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. गनीमत रही कि शार्ट-सर्किट से लगी इस आग पर तुरंत काबू पा लिया गया अन्यथा आग फैल जाने पर नियंत्रण पाना मुश्किल हो जाता और जान-माल की भारी क्षति भी हो सकती थी.

पढ़ें-अस्पतालों में आग बुझाने के पुख्ता इंतजाम करें राज्य : गृह सचिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.