औरंगाबाद में चुनावी रंजिश में गोलीबारी, वार्ड पार्षद पिंकी यादव के ससुर को लगी गोली

author img

By

Published : Nov 29, 2022, 7:36 AM IST

चुनावी रंजिश में गोलीबारी

औरंगाबाद में वार्ड पार्षद पिंकी यादव के ससुर को गोली मारी गई है. इस गोलीबारी का आरोप विरोधी पार्टी के कामता यादव पर है. पढ़ें पूरी खबर...

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में वार्ड पार्षद के ससुर को गोली मारी (Crime In Aurangabad) गई है. नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 वार्ड पार्षद पिंकी यादव के ससुर को सोमवार की रात चुनावी रंजिश में गोली मारी गई है. स्थानीय लोगों ने वार्ड पार्षद के परिजनों के साथ मिलकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर छापेमारी शुरु कर दी है. वार्ड पार्षद के परिजनों का कहना है कि पहले से चले आ रहे चुनावी रंजिश में उनके प्रतिद्वंदी कामता यादव ने गोली चलाई है.

यह भी पढ़ें: भोजपुर में नगर अध्यक्ष के पति की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने सरेआम गोलियों से किया छलनी

औरंगाबाद में वार्ड पार्षद के ससुर को मारी गोली: यह मामला औरंगाबाद के पिपरडीह मुहल्ले का है. जहां निवर्तमान वार्ड पार्षद पिंकी यादव के ससुर सुरेश यादव को चुनावी रंजिश में गोली मारी गई है. जिसके बाद पिंकी यादव के ससुर सुरेश यादव को सदर हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया. जिसके बाद पुलिस को दिए बयान में सुरेश यादव ने बताया कि कामता यादव के पुत्र अजित कुमार उर्फ गब्बर, घूरा यादव, सिंटू और पिंटू ने भी गोलीबारी करने में मदद की है. सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण दल बल के साथ पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी लेकर जांच में जुटी है.




बताया जाता है कि गोलीबारी की घटना में घायल हुए सुरेश यादव की पुत्रवधु और वार्ड पार्षद रह चुके स्व० सुरेंद्र यादव की पत्नी पिंकी यादव और कामता यादव प्रत्याशी के रूप में अपनी उम्मीदवारी दर्ज की है. हालांकि कुछ तकनीकी कारणों से राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव को स्थगित कर दिया था. बताया जाता है कि सोमवार की रात कामता यादव पर वार्ड पार्षद रही पिंकी यादव की तरफ से जाकर गाली गलौज करने का आरोप लगाया है.

हालांकि, कामता यादव के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए और हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. इसी दौरान कामता यादव की ओर से चार फायरिंग की गई. इसी फायरिंग के दौरान सुरेश यादव के बाएं हाथ के केहुनी के उपर बांह में लगी. जिससे वे जख्मी हो गए और सदर अस्पताल लाया गया. थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण ने बताया कि दोनो के बीच जमीनी विवाद का मामला चल रहा है. उसी को लेकर सोमवार की रात्रि दोनों के बीच हिंसक घटना घटी है. फिलहाल घायल हुए सुरेश यादव से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें- बिहार के भागलपुर में दो गुटों के बीच गोलीबारी, यूट्यूबर आदर्श आनंद की शूटिंग के दौरान डबल मर्डर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.