भोजपुर में प्रॉपर्टी डीलर को सरेआम बीच सड़क पर भून डाला
Published: Nov 11, 2022, 1:41 PM


भोजपुर में प्रॉपर्टी डीलर को सरेआम बीच सड़क पर भून डाला
Published: Nov 11, 2022, 1:41 PM
भोजपुर में आरा-पटना मुख्य मार्ग पर युवक की गोली मारकर हत्या (Murder In Bhojpur) कर दी गई. युवक की मौके पर मौत हो गई है. पुलिस की टीम मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंच गयी है. पढ़ें Arrah Crime News
भोजपुर: बिहार के भोजपुर में हथियारबंद बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead in Bhojpur) कर दी. वारदात उस वक्त हुई जब नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-पटना मुख्य मार्ग पर एक युवक जा रहा था. उसी समय हथियारबंद अपराधियों ने युवक को गोलियों से छलनी कर दिया. युवक की मौके पर मौत हो गई. घटना स्थल पर डीएसपी और इंस्पेक्टर समेत पूरी टीम पहुंच कर जांच में जुटी है. अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि युवक को गोली क्यों मारी गई.
ये भी पढ़ें- Murder In Bhojpur : दुकान में घुसकर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
प्रॉपर्टी डीलर की सरेआम गोली मारकर हत्या : आज सुबह पूर्व वार्ड पार्षद के पुत्र व प्रॉपर्टी डीलर की सरेआम गोली मारकर हत्या (Property Dealer Murder In Bhojpur) कर दी गयी. घटना को नगर थाना क्षेत्र के धनुपरा पेट्रोल पंप के समीप अंजाम दिया गया. जहां दो बाइक पर सवार करीब चार अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. मृतक नवादा थाना क्षेत्र के कनकपुरी मुहल्ला निवासी व वार्ड नंबर 17 के पूर्व वार्ड पार्षद महेन्द्र सिंह का 38 वर्षीय पुत्र शशीकांत सिंह उर्फ विक्की था, जो पेशे से प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था.
बीच रोड पर भून डाला : मिली जानकारी के अनुसार, विक्की आज सुबह गीधा स्थित अपने प्लांट से बुलेट पर सवार होकर घर आ रहा था. इसी बीच पहले से घात लगाए दो बाइक पर सवार करीब चार अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने शशीकांत सिंह उर्फ विक्की को रोक कर उस पर तबातोड़ फायरिंग कर दी. जहां करीब 5 गोली लगने से विक्की की मौके पर ही मौत हो गई.
मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी : घटना की सूचना मिलते ही मौके भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह, एएसपी हिमांशु कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गए और पूरे मामले की छानबीन में जुट गए. हालांकि अभी तक घटना को अंजाम किसने और किस कारण से दिया है ये स्पष्ट नहीं हो पाया है.
''प्रथम दृष्टया में पता चला है कि कुछ बाइक सवार युवक के साथ मृतक की किसी बात को लेकर झड़प हुई है. उसके बाद उन लोगों के द्वारा शशीकांत सिंह उर्फ विक्की को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है. घटना में शामिल अपराधियों को शिनाख्त कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.''- संजय कुमार सिंह, एसपी, भोजपुर
बहरहाल इस खुनी वारदात के बाद मृतक के परिजन बेसुध पड़े हुए हैं. वह फिलहाल कैमरे पर कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर रहे हैं. जबकि सरेआम प्रॉपर्टी डीलर की हुई हत्या के बाद लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व पूर्व एमएलसी हुलास पांडे अस्पताल में पहुंचकर मृतक के परिजनों को इस दुख की घड़ी में ढ़ाढस बंधाया. साथ ही सरकार और सिस्टम पर भी बढ़ते अपराध को लेकर निशाना साधा.
