VIDEO: CSP संचालक से लूटपाट कर भाग रहे तीन बादमशों को ग्रामीणों ने पकड़ा, पोल से बांधकर की पिटाई

author img

By

Published : Jul 29, 2021, 1:25 PM IST

villagers

भोजपुर के धनगाई थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर एक सीएसपी संचालक से करीब 80 हजार रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई कर दी. जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

भोजपुर: जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के दिलीपपुर कृषि फार्म के पास अपराधियों ने दिनदहाड़े पिस्टल के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने एक सीएसपी संचालक (CSP Operator) से करीब 80 हजार रुपए लूट लिए. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भागने लगे. इसी क्रम में ग्रामीणों ने तीन बदमाशों को धर दबोचा. गांव वालों ने बदमाशों को खंभे से बांधकर जमकर पिटाई की.

ये भी पढ़ें:भोजपुर: मंदिर में फंदे से लटका मिला अज्ञात युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक पिरो थाना क्षेत्र के बसावन टोला गांव निवासी नागेंद्र कुमार दिलीपपुर गांव में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करते हैं. सुबह करीब 9:30 बजे नगेंद्र कुमार अपने गांव से बाइक पर सवार होकर दिलीपपुर सीएसपी केंद्र पर 80 हजार रुपया लेकर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में केशवा मोड़ और दिलीपपुर के बीच कृषि फार्म के समीप दो बाइक पर सवार करीब 6 की संख्या में अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट करने लगे.

देखें ये वीडियो

दो बाइक पर सवार करीब 6 की संख्या में बदमाशों ने पिस्टल के बल पर सीएसपी संचालक से बैग में रखे रुपये और लैपटॉप छीनकर फरार हो गये. इस दौरान कांड में संलिप्त बदमाशों में से तीन को ग्रामीणों ने धर दबोचा और जमकर धुनाई कर दी. वहीं तीन अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें ग्रामीण बदमाशों को पोल में बांधकर पीट रहे हैं.

बाद में ग्रामीणों ने तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गए बादमशों के पास से एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किया गया है. पकड़े गए बदमाशों का नाम ओम प्रकाश, अकाश और पप्पू शर्मा है. गिरफ्तार बादमशों की निशानदेही पर पुलिस अन्य सहयोगियों को धरने के प्रयास में लगी है. एसपी विनय तिवारी के आदेश पर जगदीशपुर डीएसपी श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में टीम लगी हुई है.

ये भी पढ़ें:Bhojpur Crime News: थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर ज्वेलरी दुकान से लाखों की चोरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.