भोजपुर: लेह में ड्यूटी पर तैनात फौजी शहीद, बर्फ में दबने से हुई मौत

author img

By

Published : Nov 15, 2020, 5:31 PM IST

bhojpur

जिले के बड़हरा प्रखंड क्षेत्र के दुर्ग टोला गांव निवासी एक आर्मी जवान शनिवार को शहीद हो गया. आर्मी जवान मनीष कुमार सिंह जम्मू कश्मीर के लेह में आर्मी मेडिकल कोर में तैनात थे.

भोजपुर (बड़हरा): जिले के बड़हरा प्रखंड क्षेत्र के दुर्ग टोला गांव निवासी एक आर्मी जवान शनिवार को शहीद हो गया. आर्मी जवान मनीष कुमार सिंह जम्मू कश्मीर के लेह में आर्मी मेडिकल कोर में तैनात थे. ड्यूटी पर तैनात जवान की बर्फ में दब जाने से मौत हो गई.

जवान के शहीद होने की सूचना जैसे ही पैतृक गांव पहुंची परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा फैल गया है. जानकारी के अनुसार दुर्ग टोला गांव निवासी रिटायर्ड आर्मी जवान सत्येंद्र सिंह के 25 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार सिंह 12 सितंबर 2014 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आर्मी मेडिकल कोर में ज्वाइन किया था. जवान देश के विभिन्न प्रदेशों में ड्यूटी कर चुके है. करीब 21 माह पहले जवान को जम्मू कश्मीर के लेह में ड्यूटी पर लगाया गया था.

10 दिन पहले ही लेह में हुई थी तैनाती
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार अभी कुछ दिन पहले ही जवान गलवान घाटी में ड्यूटी पर तैनात था. इसके बाद करीब 10 दिन पहले जवान को दोबारा लेह अपने युनिट में बुला लिया गया था. शनिवार की देर शाम ड्यूटी पर तैनात जवान मनीष कुमार सिंह के बर्फ में दबने से शहीद होने की सूचना मिली. मृत जवान की शादी वर्ष 2018 में जोकहरी गांव के रामायण सिंह की बेटी वंदना कुमारी के साथ हुआ था.

मंगलवार को गांव पहुंच सकता है शव
शहीद जवान के दो भाई और तीन बहन हैं. जवान के सबसे बड़े भाई राकेश कुमार सिंह भी आर्मी के जवान हैं. जो अभी उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पोस्टेड हैं. जवान के शहीद होने की सूचना मिलते ही पिता सत्येंद्र सिंह, बड़े भाई राकेश कुमार सिंह और चाचा के पुत्र अनीष कुमार सिंह रविवार की सुबह ही लेह के लिए निकल पड़े. वहीं शहीद जवान की माता रामावती देवी और पत्नी बंदना कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है. मिली जानकारी के अनुसार शहीद जवान का शव मंगलवार को पैतृक गांव दुर्ग टोला पहुंच सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.