भोजपुर में महज किशमिश के बकाया पैसे को लेकर किराना दुकानदार पर चाकू से हमला

author img

By

Published : Nov 23, 2022, 10:33 PM IST

भोजपुर में महज किसमिस के बकाया पैसे को लेकर किराना दुकानदार पर चाकू से हमला

भोजपुर में दुकानदार के साथ दुसरे दुकानदार का दबंगई का मामला सामने आया है. दबंग दुकानदार ने पिता-पुत्र के उपर चाकू और रॉड से हमला कर घायल (shopkeeper attacked in Bhojpur ) कर दिया. जिसके बाद गंभीर अवस्था में घायल दुकानदार को इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

भोजपुर: बिहार के भोजपुर में एक दुकानदार और उसके पुत्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. दरअसल बकाया पैसे के लिए दुसरे दुकानदार ने बकाया किशमिश के पैसे के विवाद में किराना दुकानदार के मुंह पर चाकू से हमला कर जख्मी कर (Shopkeeper was Attacked with knife in Bhojpur) दिया. वहीं पुत्र को भी रॉड से मारा. पिता-पुत्र को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है .घटना नगर थाना क्षेत्र के आरण्य देवी मंदिर के समीप गुदरी बाजार में हुई है.

ये भी पढ़ें- बेतिया: दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों का तांडव, पीटकर दुकानदार को किया अधमरा

किसमिस के पैसे को लेकर हुआ था विवाद: दरसल बताया गया कि नगर थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार में थोक किराना दुकानदार संतोष केसरी और उनके पुत्र हिमांशु केसरी को सामने के एक अन्य दुकानदार के द्वारा चाकू मार दिया गया. जख्मी संतोष केसरी और उनके पुत्र हिमांशु ने बताया कि दुकान पर कभी कोई समान नही रहता तो आसपास के दुकान से समान ले कर ग्राहक को दे दिया जाता है. ऐसे ही कभी एक ग्राहक आया था किसमिस लेने तो सामने के दुकान से ले कर दे दिया गया था. उसी किसमिस के पैसे को लेकर आज विवाद हुआ है.

"हमलोगों को याद नही था कि सामने के दुकान वाले का पैसा बकाया है.आज अचानक कार्तिक केसरी और उसके पिता गणेश केशरी हमारे दुकान पर आकर सीधे गाली-गलौज करने लगे. जिसका हम लोगो के द्वारा विरोध किया गया कि जो बात है वो आराम से करो गाली मत दो. इतने में ही कार्तिक केसरी चाकू ले कर हमला कर दिया" :- संतोष केसरी, जख्मी दुकानदार

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस: पिता-पुत्र ने बताया कि हमलोगों को याद नही था कि सामने के दुकान वाले का पैसा बकाया है.आज अचानक कार्तिक केसरी और उसके पिता गणेश केशरी हमारे दुकान पर आकर सीधे गाली-गलौज करने लगे. जिसका हम लोगो के द्वारा विरोध किया गया कि जो बात है वो आराम से करो गाली मत दो. इतने में ही कार्तिक केसरी चाकू ले कर हमला कर दिया, जिसमें संतोष केसरी का एक तरफ का गाल पूरा कट गया और उसका पुत्र हिमांशु जब बीच बचाव करने गया तो उसको भी पीटकर जख्मी कर दिया गया. फिलहाल दोनो पिता-पुत्र आरा के सदर अस्पताल में इलाजरत है. वंही नगर थाना पुलिस को भी इस मामले की जानकारी दे दी गई है. पुलिस के द्वारा पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुटी गई है.

ये भी पढ़ें- पटना : बंदूक की नोंक पर ज्वेलरी शॉप से 80 से 90 लाख की लूट, दुकानदार पर हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.