'उसने कहा था अमित शाह का प्रोग्राम हो रहा है वो कुछ करेगा, उसे मरवा दो'

author img

By

Published : Mar 30, 2022, 1:10 PM IST

Updated : Mar 30, 2022, 4:01 PM IST

Descendant Of Babu Veer Kunwar Singh

भोजपुर में स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह के वंशज का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. मृतक की मां ने स्थानीय प्रशासन और असामाजिक तत्वों पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उनका कहना है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रोग्राम से पहले बबलू की हत्या गयी है, जिससे यहां के घोटाले की पोल वह नहीं खोल सके. पढ़ें पूरी खबर..

भोजपुर: बिहार के भोजपुर में क्रांति के नायक बाबू वीर कुंवर सिंह के वंशज (Descendant Of Babu Veer Kunwar Singh) की मौत का मामला अब काफी गरमाता जा रहा है. मृतक कुंवर रोहित सिंह उर्फ बबलू सिंह (45) की मां और बीजेपी नेत्री पुष्पा सिंह ने अत्यंत संगीन आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा कि साजिश के तहत बबलू की हत्या करायी गयी है. इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन के कुछ अधिकारियों और असामाजिक तत्वों काे जिम्मेदार ठहराया है.

साजिश में बड़े अधिकारी शामिल: पुष्पा सिंह ने आरोप लगाया कि यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का प्रोग्राम (Union Home Minister Visit to Bihar) है. उन लोगों को लगा कि ये कुछ करेगा. इसलिए उसकी हत्या करा दी गयी. इसकी साजिश बहुत पहले से चल रही थी. इसे बार-बार झूठे मुकदमे में फंसाया जाता था, ताकि प्रतिष्ठा का हनन हो. उन्होंने डीएम, एसपी एसडीओ, डीएसपी और थाना प्रभारी पर भी आरोप लगाये. पुष्पा सिंह ने कहा कि उन लोगों काे डर था कि यहां अमित शाह का कार्यक्रम है, वह कहीं घोटालों को उजागर न कर दे. पुष्पा सिंह ने कहा कि जब तक सीएम नहीं आयेंगे, तब तक मेरे बेटे की डेड बॉडी नहीं जायेगी.

ये भी पढ़ें: 1857 की क्रांति के नायक बाबू वीर कुंवर सिंह के वंशज की पुलिस पिटाई से मौत! जांच के लिए SIT गठित

राज्य सरकार पर भी बरसीं: उन्होंने कहा कि हमको घटना की सूचना नहीं मिली. एक मिस्ड कॉल आया था. हम बीपी के पेशेंट हैं, दवा खाकर सो गये थे. अस्पताल के एक कंपाउंडर ने फोन किया कि बबलू ने शीशा तोड़ दिया है. उसे ले जाइये. वह शराब पीये है. उन्होंने कहा अटल बिहारी वाजपेयी जानते थे कि ये वीर कुंवर सिंह का पोता है. उसका ऑपरेशन कराया था लेकिन अब उसे भी छीन लिया गया. अगर हमें न्याय मिलता है तभी बीजेपी-जेडीयू की सरकार कामयाब होगी. झूठा आश्वासन और कुंवर सिंह के नाम पर दिखावा गलत है.

पुष्पा सिंह, कुंवर रोहित सिंह उर्फ बबलू सिंह की मां

गलत कार्यों का विरोध करता था बबलू: पुष्पा सिंह के मुताबिक हमने कहा कि जब वह शराब पीये हुए है तो थाना प्रभारी को बुलाकर उसे जेल भेजवा दो. अस्पातल में डॉक्टर ने कहा कि इसे निकालकर फेंक दो. उसका इलाज नहीं हुआ. मेरे सामने राइफल के कुंदा से मारा. वह घर आया, पानी पीया लेकिन उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला. बबलू यहां गलत कार्यों का विरोध करता था. वह गलत कार्यों और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता था. इसीलिए उसकी हत्या की गयी.

रेफरल अस्पताल जगदीशपुर में इलाजरत कुंवर रोहित सिंह की मौत (Youth Died during Treatment in Bhojpur) को लेकर बवाल हो रहा है. मृतक क्रांति के नायक बाबू वीर कुंवर सिंह का वंशज है. उसकी मौत की खबर पर सैकड़ों की संख्या में लोग रेफरल अस्पताल पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन व स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. लोगों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से यह मौत हुई है.

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह के वंशज की मौत, परिजनों का आरोप- 'पुलिस की पिटाई से गई जान'

जांच के लिए एसआईटी का गठन: मृतक के परिजन दोषी अस्पताल प्रभारी और सीआईएटी (Counter Insurgency & Anti Terrorism) जवानों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इस दौरान लगातार 8 घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. मृतक जगदीशपुर नगर के वार्ड संख्या 18 वीर कुंवर सिंह किला गढ़ निवासी स्व. कुंवर विजय सिंह के 45 वर्षीय पुत्र कुंवर रोहित सिंह उर्फ बबलू सिंह बताए जा रहे हैं. इस मामले के तुल पकड़ते देख पुलिस ने तत्काल एसआईटी का गठन किया है.

23 अप्रैल को बिहार आयेंगे अमित शाह: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार आएंगे. वो 23 अप्रैल को आरा में आजादी के महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे. 1857 के स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह के स्थली जगदीशपुर में 23 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आएंगे. वो आजादी के अमृत महोत्सव में भाग लेंगे. गृह मंत्री आरा और बिहार के लोगों को धन्यवाद देने आ रहे हैं. यह पूरी तरह से गैर राजनीतिक कार्यक्रम होगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Mar 30, 2022, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.