RJD के पूर्व MLA अरूण यादव का आरा कोर्ट में सरेंडर, नाबालिग से दुष्कर्म मामले में चल रहे थे फरार

author img

By

Published : Jul 16, 2022, 2:13 PM IST

Updated : Jul 16, 2022, 2:44 PM IST

arun yadav surrenders in Ara Civil Court

राजनीतिक गलियारे से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. राजद के पूर्व विधायक अरूण यादव (RJD Former MLA Arun Yadav) ने आरा सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. अरूण यादव नाबालिग से रेप मामले में पिछले कई महीनों से फरार चल रहे थे और पुलिस को उनकी तलाश थी.

भोजपुर: बहुचर्चित सेक्स कांड में फरार घोषित पूर्व राजद विधायक अरूण यादव ने आरा सिविल कोर्ट में आत्मसमर्पण (Arun Yadav Surrenders In Ara Civil Court ) कर दिया है. आरा में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले में अरुण यादव पिछले कई महीनों से फरार चल रहे थे. राजद सुप्रीमो लालू यादव के पूर्व विधायक बेहद खास माने जाते हैं. अरूण यादव संदेश विधानसभा क्षेत्र (Sandesh Assembly constituency) से राजद के पूर्व विधायक रह चुके हैं. फिलहाल पूर्व विधायक को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पढ़ें- हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट: RJD विधायक के आवास पर कई बार हुआ नाबालिग से दुष्कर्म, हो सकती है पूछताछ

पूर्व विधायक अरूण यादव ने कोर्ट में किया सरेंडर: अरूण यादव ने शनिवार को एडीज-6 की कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. अरुण यादव का आत्मसमर्पण गुप्त तरीके से हुआ है. इसकी किसी को कानों कान तक खबर नहीं लगी. राजद के पूर्व विधायक अरुण यादव की पत्नी किरण देवी फिलहाल संदेश विधानसभा क्षेत्र से राजद की विधायक हैं. अरूण यादव पर नाबालिग से रेप करने का आरोप है जिसके बाद से वो फरार चल रहे थे.

बोले अरूण यादव- 'न्यायलय पर है भरोसा': कोर्ट में सरेंडर करने के बाद अरूण यादव ने कहा कि "मैं किडनी का रोगी हूं. ज्यादा बोलने में असमर्थ हूं वकील ही बोलेंगे. न्यायालय पर भरोसा है. झूठे केस में फंसाया गया है. मैं निर्दोष हूं."

यह है मामला: बता दें कि 18 जुलाई 2019 को आरा की एक किशोरी से पटना में देह व्यापार का जबरन धंधा कराने के मामले में विधायक का नाम सामने आया था. सेक्स रैकेट कांड की पीड़ित बच्ची का आरा कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज किया गया था. इस मामले पर जिला और सत्र न्यायाधीश सह पोक्सो कोर्ट के न्यायाधीश आरके सिंह की तरफ से आदेश जारी किया गया था. पुलिस के मुताबिक पूर्व विधायक अरूण यादव के विरुद्ध अभी तक रंगदारी, हत्या और आर्म्स एक्ट समेत अन्य मामलों से जुड़े 13 गंभीर केस मिले हैं.



नाबालिग ने बतायी थी पूर्व MLA की पूरी सच्चाई: इस हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा नाबालिग लड़की ने किया था. लड़की ने बताया कि पहले दलालों के हाथों उसका सौदा हुआ. फिर राजधानी पटना के कई हाई प्रोफाइल लोगों के पास उसे भेजा गया. किसी तरह माफियाओं के चंगुल से फरार होने में कामयाब हो गई. माफियाओं के चंगुल से फरार हुई लड़की ने परिजनों को पूरा किस्सा सुनाया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को पूरी जानकारी दी. पीड़िता ने पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. पीड़िता ने बताया था कि उसे विधायक के अलावा डॉक्टर और इंजीनियर के पास भी भेजा गया.


विधायक रहते हुए किया था संगीन जुर्म: पीड़िता ने भोजपुर पुलिस के सामने खुलासा करते हुए कहा था कि उसे पटना के 28 नंबर बंगले में भेजा गया था. हार्डिंग रोड स्थित 28 नंबर का बंगला आरजेडी के पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव के नाम पर आवंटित था. उसके बाद भोजपुर पुलिस ने पीड़िता से पटना में उस फ्लैट की शिनाख्त भी करवायी थी.


चार आरोपियों को किया जा चुका है बरी: आरा के नगर थाने में आवेदन देकर सेक्स रैकेट संचालिका अनिता देवी और संजीत कुमार उर्फ छोटू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. नगर थाने की पुलिस ने इस बाबत कांड संख्या 340/19 और पॉक्सो में कांड संख्या 47/19 दर्ज करते हुए आरा कोर्ट में पीड़िता का 164 का बयान दर्ज कराया था. लड़की ने मनरेगा के इंजीनियर अमरेश कुमार और संजय कुमार उर्फ जीजा को आरोपी बनाया था जबकि दूसरे बयान में पीड़िता ने राजद के पूर्व विधायक अरुण यादव को भी आरोपी बनाया था. कांड दर्ज होने और 164 का बयान होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया था जबकि बार बार छापेमारी और कुर्की जब्ती की कार्रवाई के बाद भी पूर्व विधायक को पुलिस आजतक गिरफ्तार नहीं कर सकी थी. बाद में गिरफ्तार लोगों के खिलाफ ट्रायल चला जिसमें गवाही होने के बाद सभी आरोपित बरी कर दिए गए थे.

Last Updated :Jul 16, 2022, 2:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.