भोजपुर में पंचायत चुनाव के 9वें चरण का मतदान कल, तैयारियां पूरी

author img

By

Published : Nov 28, 2021, 8:04 PM IST

भोजपुर में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी पूरी

बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) चल रहा है. भोजपुर में 9वें चरण में 29 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जिसकी तैयारियां पूरी हो गई है. पढ़ें पूरी खबर.

भोजपुर (आरा): बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election In Bihar) चल रहा है. अबतक आठ चरण के मतदान समाप्त हो चुके हैं. भोजपुर में पंचायत चुनाव के 9वें चरण का मतदान (Polling for 9th phase of Panchayat elections) सोमवार को होगा. जिले के कोईलवर और गड़हनी प्रखंड में मतदान होगा. जिसकी तैयारियां पूरी हो गयी है.

ये भी पढ़ें:Panchayat Election Result: पहली बार OCR के माध्यम से मतगणना, जल्दी और सटीक आ रहे परिणाम

9वें चरण में भोजपुर में होने पंचायत चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिले के दो प्रखंड में मतदान होना है. सुबह जहां सुबह सात बजे से पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे. बता दें कि जिले के कोइलवर प्रखंड में कुल 1,35,276 मतदाता हैं. जिनमें 73,256 पुरुष, 61,965 महिला और 55 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.

भोजपुर में पंचायत चुनाव के नौवें चरण की तैयारी पूरी

कोइलवर प्रखंड में जिला परिषद के पदों के लिए 20 उम्मीदवार, मुखिया के 163, सरपंच के 117, पंचायत समिति सदस्य के 158, पंच के 367, वार्ड सदस्य के 1,121 उम्मीदवार शामिल हैं. त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के विभिन्न पदों के लिए मैदान में उतरे 1,946 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला जनता करेगी. मतदान सुबह 7 बजे से संध्या 5 बजे तक चलेगा.

सोमवार को होने वाले मतदान को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है. मतदान को लेकर प्रखंड के 17 पंचायतों में कुल 233 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. जिसमें 48 मतदान केंद्रों को सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील घोषित किया गया है. संवेदनशील बूथों पर विशेष संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है.

कोईलवर प्रखण्ड के 17 पंचायतों में 1,35,276 मतदाता 517 पदों के लिए मतदान करेंगे. वहीं कोइलवर प्रखंड में 517 पदों के लिए चुनाव होना है जिनमें 79 निर्विरोध चुने गए हैं. जिनमे 77 पंच , 1 सरपंच, 1 वार्ड सदस्य शामिल हैं. वहीं आज कोइलवर प्रखंड के मानो बैजनाथ साव उच्च विद्यालय में डिस्पैच सेंटर से चुनाव कर्मी अपने अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुये.

ये भी पढ़ें:Bihar Panchayat Election: मधुबनी में चुनाव पूर्व बेखौफ बदमाशों ने मुखिया पति सहित 2 लोगों को मारी गोली

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.