संदेहास्पद स्थिति में पैक्स अध्यक्ष के पुत्र की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

author img

By

Published : Oct 31, 2021, 10:57 PM IST

संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत

भोजपुर में पैक्स अध्यक्ष के पुत्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. मृतक 21 वर्षीय अभिमन्यु कुमार गुलजारपुर गांव निवासी पैक्स अध्यक्ष का पुत्र बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले (Crime in Bhojpur) में पैक्स अध्यक्ष के पुत्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. मृतक 21 वर्षीय अभिमन्यु कुमार गुलजारपुर गांव निवासी पैक्स अध्यक्ष का पुत्र था. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में कराया गया. डाक्टर ने बिसरा प्रिर्जव कर दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें- फरार मुखिया ने अधिकारी के सामने किया नॉमिनेशन, पुलिस को नहीं लगी खबर

दरअसल, जिले के सहार थाना क्षेत्र के गुलजारपुर गांव निवासी पैक्स अध्यक्ष के पुत्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. मृतक 21 वर्षीय अभिमन्यु कुमार गुलजारपुर गांव निवासी पैक्स अध्यक्ष का पुत्र बताया जा रहा है. पिता सह पैक्स अध्यक्ष अनिल राय ने बताया कि गांव का ही एक युवक शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे घर पर आया था और बोला था कि उसकी मां की तबीयत बहुत खराब है जिसके बाद अभिमन्यु उसी लड़के का साथ चला गया.

ये भी पढ़ें- भोजपुर: पत्नी के मुखिया का चुनाव हारने की खबर सुन सदमे से पति की मौत

उन्होने बताया कि इस बीच करीब दोपहर दो बजे खैरा बाजार के ग्रामीणों ने फोन किया कि उनका पुत्र बेहोशी की हालत में पड़ा है. सूचना पाकर वो खैरा बाजार पहुंचे और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा लाए जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. स्वजन उसके शव को वापस गांव ले गए.

घटना की सूचना सहार थाना को दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही सहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया. मृतक के पिता ने पूर्व के चुनावी रंजिश को लेकर गांव के ही एक युवक पर जहर देकर हत्या किए जाने की आशंका जताई है. पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें- हथियारबंद बॉडीगार्ड और बाउंसरों के घेरे में चलने वाला 'मुखिया', पढ़ें दिलचस्प स्टोरी..

मृत छात्र अभिमन्यू आरा के ब्रह्मर्षि कालेज में बीए पार्ट वन में पढ़ता था. मृतक के पिता ने सहार थाना में दो नामजद एवं दो अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया है. हत्या करने के उद्देश्य से जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप है. पुलिस को दिए गए आवेदन में अनिल राय ने गुलजारपुर निवासी मुन्ना राय व रविद्र राय को आरोपी बनाया है. इस संबंध में सहार थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

मृतक की मां भी सहार प्रखंड की प्रखंड प्रमुख थीं. युवक की मौत के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- भोजपुर: 48 घंटों से 2 मछुआरे नाव के साथ लापता, ग्रामीणों ने डूबकर मौत की जताई आशंका

ये भी पढ़ें- फांसी पर लटकता मिला नवविवाहिता का शव, मायके वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप

नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.