Bhojpur Crime News: ऑर्केस्ट्रा संचालक को लगी गोली, हत्या या आत्महत्या में उलझी गुत्थी

author img

By

Published : Nov 29, 2021, 4:54 PM IST

Orchestra Operator Dies in Bhojpur

भोजपुर के टाउन थाना क्षेत्र में गोली लगने से ऑर्केस्ट्रा संचालक की मौत (Orchestra Operator Dies in Bhojpur) हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. हालांकि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले के आरा में ऑर्केस्ट्रा संचालक के सिर में गोली (Orchestra Operator Shot) लग गयी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. आर्केस्ट्रा संचालक ने गोली मारकर आत्महत्या की (Orchestra Operator Commits Suicide by Shooting ) या किसी ने हत्या की है. यह सवाल क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ. घटना टाउन थाना क्षेत्र के गोला मोहल्ला मोड़ के पास की है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

ये भी पढ़ें- Begusarai Crime: शादी समारोह से लौट रहे मछली व्यवसायी को मारी गोली, इलाके में दहशत

जानकारी के मुताबिक, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सनदिया गांव के रहने वाले राम कुमार पांडेय ऑर्केस्ट्रा का संचालन करते थे. कई सालों से वह मोड़ के पास परिवार के साथ रहते थे. सोमवार को उनके सिर में गोली लग गयी. जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गये. इसके बाद परिजन फौरन उन्हें लेकर अस्पताल गये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद से मृतक की पत्नी और उसके बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि मृतक राम कुमार पांडेय 16 सालों से ऑर्केस्ट्रा संचालन कर रहे थे. रविवार की रात ऑर्केस्ट्रा का प्रोग्राम करने के बाद वह घर लौटे थे. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है. आशंका जतायी जा रही है कि घरेलू विवाद के चलते उन्होंने गोली मारकर आत्महत्या (Suicide by Shooting in Bhojpur) की है.

ये भी पढ़ें- लखीसराय में दोस्त को पिस्टल दिखाना पड़ा महंगा, गोली चलने से युवक की गई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.