आरा में मुखिया की गोली मारकर हत्या, एम्बुलेंस सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
Updated on: Nov 15, 2021, 5:44 PM IST

आरा में मुखिया की गोली मारकर हत्या, एम्बुलेंस सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
Updated on: Nov 15, 2021, 5:44 PM IST
भोजपुर में सोमवार को अपराधियों ने दिनदहाडे़ चरपोखरी प्रखंड के बाबूबांध पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया संजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...
आरा: बिहार के भोजपुर ( Bhojpur ) में अपराधियों ने दिनदहाड़े नव निर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या ( Mukhiya Murder In Bhojpur ) कर दी. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- पटना में निजी कंपनी के कर्मचारी से 41 लाख की लूट
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी एम्बुलेंस से आए थे और मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. घटना भोजपुर जिला के चरपोखरी प्रखंड ( Charpokhari Block ) के बाबूबांध पंचायत ( Babubandh Panchayat ) की है, मृतक बाबूबांध पंचायत के मुखिया संजय सिंह ( Mukhiya Sanjay Singh ) थे. जिनकी दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी.
ये भी पढ़ें - मधेपुर में अपराधियों ने लूट के दौरान व्यवसायी को मारी गोली
बताया जाता है कि नवनिर्वाचित मुखिया संजय सिंह अपने एक सहयोगी के साथ बुलेट पर सवार होकर चरपोखरी थाना क्षेत्र के ठेंगवा गांव जा रहे थे. इसी बीच एंबुलेंस पर सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. हत्या का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है. इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. रो-रोकर परिजनों का हाल बेहाल है.
