मुखिया प्रत्याशी ने जारी किया घोषणा पत्र, बेटियों की शादी में 5001 रुपये देने का वादा

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 8:46 PM IST

Manifesto of mukhiya candidate in Bhojpur goes viral on social media

बिहार पंचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाने को लेकर प्रत्याशी हर तरह जुगत लगा रहे हैं. भोजपुर के तिलौठ पंचायत में एक मुखिया प्रत्याशी ने घोषणा पत्र में बेटीयों की शादी में 5001 रुपये देने की बात कही है. पढ़ें पूरी खबर...

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. प्रत्याशी तरह-तरह के रोचक काम कर रहे हैं. जिससे जनता का ध्यान उनकी ओर जाए. इसी कड़ी में एक मामला भोजपुर के पीरो प्रखंड अंतर्गत तिलौठ पंचायत से सामने आया है. जहां एक मुखिया प्रत्याशी ने अपने घोषणा पत्र में बेटियों की शादी में 5001 रुपये देने की बात कही है. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर प्रत्याशी का घोषणा पत्र जमकर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें - पंचायत चुनाव: राज्य निर्वाचन आयोग की वोटर्स से अपील-'मतदान केंद्रों पर करें कोरोना नियमों का पालन'

दरअसल, बिहार में पंचायत चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए उम्मीदवार जोर-आजमाइश का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहते. ऐसे में कुछ प्रत्याशी ऐसे भी हैं जो अपनी जीत के लिए मतदाताओं से कई लुभावने वादे भी कर रहे हैं. ऐसे ही एक उम्मीदवार भोजपुर के पिरो प्रखंड अंतर्गत तिलौठ पंचायत से है. यहां विकास राय मुखिया पद के लिए नामांकन किये है. जिसके बाद उनके चुनावी घोषणा पत्र की चर्चा हो रही है.

मुखिया प्रत्याशी विकास राय ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में पंचायत के बेटियों की शादी में 5001 रुपये देने की बात कही है. साथ ही पंचायत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के साथ कई ऐसे घोषणा किये गए है. जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि देव चंदा गांव में 1196 मतदाता हैं. वहीं, इस बार 5 लोग मुखिया पद के लिए खड़े है. यहां दूसरे चरण में नामांकन दाखिल कर दिए गए हैं. इसके साथ ही पीरो प्रखंड में 29 सितंबर को मतदान और 1-2 अक्टूबर को मतगणना की तिथि निर्धारित कर दी गई है.

बात दें कि मुखिया प्रत्याशी विकास राय पूर्व के दिनों भोजपुर के बड़े शराब कारोबारी के रूप में जाने जाते थे. लेकिन शराबबंदी होने के बाद से वो पूर्ण रूप से शराब करोबार छोड़ के गांव में ही खेती और पशुपालन कर जीविका चलाते है. अब मुखिया बनने की उम्मीद में घोषणा पत्र जारी किए है. जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है.

यह भी पढ़ें - पंचायत चुनाव का पहला चरण: 10 जिलों के 12 प्रखंडों में वोटिंग कल, मतदानकर्मी रवाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.