आरा में चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट, 10 लोग घायल, हारने वाले पक्ष पर हमले का आरोप

author img

By

Published : Jan 2, 2023, 11:09 PM IST

भोजपुर में चुनावी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट

भोजपुर में चुनावी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट (fighting over election rivalry) हुई है. इस दौरान 10 लोग बुरी तरह से घायल हो गए है. इस घटना को लेकर परिजनों ने कई लोगों पर जानलेवा हमला करने को लेकर थाने में आवेदन दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

आरा: बिहार में चुनावी रंजीश का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. ताजा मामला आरा के टाउन थाना क्षेत्र के एमपी बाग मोहल्ले का है. जहां नगर निकाय चुनाव खत्म होते ही मारपीट का दौर शुरू हो चुका है. चुनावी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए (10 people badly injured in election rivalry) हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए पहले तो स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लेकिन घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए सभी को निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- नालंदा में निकाय चुनाव परिणाम के बाद बवाल, रोड़ेबाजी और गोलीबारी में 3 लोग जख्मी

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी: दरअसल हारे प्रत्याशी हार के झुंझलाहट में चुनाव के दौरान समर्थन नही देने पर विपक्ष के समर्थकों से मारपीट करने लगे हैं लेकिन गिरफ्तारी के डर से सभी फरार हैं. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. झड़प में एक पक्ष के टाउन थाना क्षेत्र के एमपी बाग मोहल्ला निवासी त्रिलोकी प्रसाद, रोहित कुमार,नीतीश कुमार, बबलू प्रसाद व सूरज कुमार और वहीं दूसरे पक्ष जो कि इस बार वार्ड का चुनाव हार चुके है. उस पक्ष से भीम लाल, समीर कुमार उर्फ कल्लू, उसके जीजा विजय प्रसाद, श्याम बाबू चौधरी एवं अभय श्रीवास्तव को चोटें आई है. बताया जा रहा है कि भीम लाल की मां इस बार वार्ड का चुनाव हार गई. जिसके बाद हार से बौखलाए भाइयों ने दूसरे पक्ष पर विपक्षी को समर्थन देने के आरोप में मारपीट करने लगे.


लाठी-डंडे से किया हमला: इधर, एक पक्ष की ओर से त्रिलोकी प्रसाद ने बताया कि उक्त पक्ष के लोग इस बार चुनाव हार गए हैं. इसको लेकर निवर्तमान वार्ड पार्षद से चुनावी रंजिश चल रही है. दूसरे पक्ष के लोग उनसे सीधे तौर लड़ नहीं सकते है. इसलिए गुस्सा हम पर निकाल रहे हैं. त्रिलोकी प्रसाद ने बताया रविवार की देर रात जब वे लोग अपने घर में सोए थे, तभी भीम लाला और उनके भाई घर के बाहर लगी बाइक को तोड़ने लगे. आवाज सुनकर जब बाहर आए तो उनपर भी लाठी-डंडे से हमला कर दिया.

एक की हालत गंभीर पटना रेफर: इस हमले में एक पक्ष के पांच लोग जख्मी हो गए. घायल नीतीश कुमार की हालत गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. परिजनों की माने तो डॉक्टर जवाब भी दे दिया है कि नीतीश को सिर्फ भगवान ही बचा सकते हैं.

"इस बार नया वार्ड पार्षद जीते हैं. उनके पक्ष की ओर से लल्लू के भाई रंजीत रविवार की दोपहर मोहल्ले में गाली-गलौज कर रहे थे. इसे लेकर पुलिस भी आई थी. पुलिस समझा-बुझाकर चली गई. रविवार की देर रात पुन: जीते हुए वार्ड पार्षद के लोग एकजुट हो गए और हारे हुए प्रत्याशी के लोगों को पीटने लगे. जब हम लोग घर से बाहर निकले तो उन लोगों ने हम लोगों की भी पिटाई कर दी, जिसमें सभी लोग जख्मी हो गए." :- समीर कुमार उर्फ कल्लू, घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.